क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके, 6.1 रिएक्टर रही तीव्रता, 4 लोगों की मौत, 14 हजार से अधिक प्रभावित

चीन के सिचुआन के यान शहर में शक्तिशाली भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई।

Google Oneindia News

सिचुआन, 03 जून : दक्षिणी पश्चिमी चीन के सिचुआन स्थित यान शहर में आए 6.1 तीव्रता के भूकंप ने शहर को हिलाकर रख दिया। इस भूकंप से भारी क्षति के अनुमान लगाए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रारंभिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भूकंप से लगभग 14,427 लोग प्रभावित हुए हैं।

china earthquake

भूकंप में 4 की मौत 41 घायल
अब तक चार लोगों के मरने और 41 लोगों के घायल होने की खबर है। इससे पहले, शहर के भूकंप राहत मुख्यालय ने कहा था कि यान में कुल 13,081 लोग भूकंप से प्रभावित हुए थे, लेकिन सिन्हुआ की नई रिपोर्ट में घायलों की संख्या में काफी वृद्धि होने की जानकारी दी गई है।

राहत-बचाव कार्य जारी
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने यान शहर के भूकंप राहत मुख्यालय के हवाले से अपनी खबर में बताया कि बाओक्सिंग काउंटी से सभी हताहतों की सूचना मिली है। आपातकालीन बचाव, सशस्त्र पुलिस, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा क्षेत्र और सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के 800 से अधिक कर्मियों को तुरंत भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया ताकि घायलों की तलाश की जा सके और उन्हें बचाया जा सके। चीन सरकार ने कहा है कि भूकंप के बाद स्थिति से निपटने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है।

भूकंप से हिला चीन
सीईएनसी के अनुसार, 15 अप्रैल को, रिक्टर स्केल पर 5.4 की तीव्रता वाला भूकंप उत्तर-पश्चिम चीन के किंघई प्रांत के डेलिंगा शहर में आया था। उस भूकंप में किसी के मरने की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। इतना ही नहीं, उससे दो दिन पहले, 13 अप्रैल को, चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन शहर स्थित जिंगवेन काउंटी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

आपातकालीन व्यवस्था सक्रिय
चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया कि यान के नगरपालिका प्रशासन ने 'तीसरे स्तर' की आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है। मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय आपातकालीन बचाव प्रयासों में मार्गदर्शन और सहायता के लिए एक कार्य दल भेजा गया है।

लोगों को बचाने का कार्य जारी
स्थानीय अग्निशामक मौके पर पहुंच गए, जबकि सिचुआन और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों के भूकंप बचाव दलों को राहत कार्यों के लिए तैयार रखा गया है। गौरतलब है कि 2008 में सिचुआन प्रांत में 7.9 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था जिसमें 90,000 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें : 'चीन पर चुप्पी साधकर हमें यूक्रेन पर ज्ञान ना दें' भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिका- यूरोप को बुरी तरह धोयाये भी पढ़ें : 'चीन पर चुप्पी साधकर हमें यूक्रेन पर ज्ञान ना दें' भारतीय विदेश मंत्री ने अमेरिका- यूरोप को बुरी तरह धोया

Comments
English summary
About 14,427 people were affected after a 6.1-magnitude earthquake jolted the city of Ya'an in Sichuan, South Western China, reported local media citing preliminary statistics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X