क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने अमेरिका के गुआम में उड़ाए बमवर्षक विमान, किया Bombing Attacks का अभ्‍यास

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चीन का राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग अपने दूसरे कार्यकाल में बदले-बदले हैं। वो पहले से आक्रमक नजर आ रहे हैं और उनकी निगाहें इस समय अमेरिका और भारत पर टिकी हुई हैं। चीन ने प्रशांत क्षेत्र से सटे अमेरिका के गुआम के खिलाफ युद्धाभ्‍यास किया है। अमेरिकी सेना के एक आला अधिकारी के मुताबिक चीन ने गुआम इलाके के पास बमवर्षक विमानों को उड़ाया है। डिफेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक सैन्‍य गतिविधियों के साथ-साथ चीनी गोलीबारी को लेकर अमेरिका खासा चिंतित है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उत्तरी कोरैकॉन्टीन्यूज ने अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय हमलों की धमकी दी है। आइए इस पूरे मामले पर विस्‍तार से चर्चा करते हैं।

उत्‍तर कोरिया के साथ तनाव खत्‍म नहीं और चीन आ पड़ा

उत्‍तर कोरिया के साथ तनाव खत्‍म नहीं और चीन आ पड़ा

सैन्‍य अधिकारियों के मुताबिक 'प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) के साथ तनाव खत्‍म नहीं हुआ है और चीन ने युद्धाभ्‍यास शुरु कर दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा 'अगर युद्ध हुआ तो जीतेंगे हम ही।' हालांकि उन्‍होंने चिंता भी जाहिर की और कहा कि जिस तरह चीन के साथ दीर्घकालिक चुनौती बनी हुई है और जिस तरह का माहौल चल रहा है वो उसके बारे में सोचने की जरुरत है। क्‍योंकि निकट भविष्‍य में यह एक बड़ा खतरा बन सकता है।

अमेरिका के हवाई स्‍टेट में भी उड़ रहे हैं चीन के जहाज

अमेरिका के हवाई स्‍टेट में भी उड़ रहे हैं चीन के जहाज

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका के हवाई राज्‍य में भी चीन के हमलावर जहाजों को उड़ते देखा गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका-चीन आर्थिक एवं सुरक्षा समीक्षा आयोग ने कहा कि चीन की डीएफ-26 मिसाइल (जो गुआम में तैनात किए गए हैं) बीजिंग को बहुत अधिक ताकत देती है और अमेरिका के कई स्थल इसके मारक दायरे में आते हैं। इसकी मारक क्षमता 5,500 किलोमीटर है। जानकारों ने इस मिसाइल को ‘गुआम किलर' मिसाइल का नाम दिया है।

अमेरिका के लिए चुनौती बनता जा रहा है चीन

अमेरिका के लिए चुनौती बनता जा रहा है चीन

अमेरिका ‘गुआम किलर' को इसलिए भी ज्‍यादा चिंतित है, क्‍योंकि गुआम सैन्‍य अड्डा किसी और देश में नहीं बल्कि उसी के देश की सीमा में हैं। मतलब यह हुआ कि चीन अब अमेरिका के भीतर घुसकर उसके सैन्‍य ठिकानों को निशाना बना सकता है। पेंटागन की रिपोर्ट कहती है कि चीन ने साउथ चाइना सी में 3200 एकड़ जमीन पर फिर से कब्‍जा कर लिया है। साउथ चाइना सी में चीन जो कृत्रिम द्वीप बनाए हैं, उन पर उसने 9,800 फीट लंबे रन-वे तैयार कर लिए हैं।

Read Also- चीन ने कहा- ब्रह्मपुत्र पर 1000 KM लंबी सुरंग बनाने की रिपोर्ट झूठी, जानिए अगर बना तो क्‍या होगा भारत पर असरRead Also- चीन ने कहा- ब्रह्मपुत्र पर 1000 KM लंबी सुरंग बनाने की रिपोर्ट झूठी, जानिए अगर बना तो क्‍या होगा भारत पर असर

English summary
China has flown bomber jets near the United States territory of Guam and practiced attacks against the island, according to U.S. military officials, Defense News reported Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X