क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस तस्वीर ने खोली चीन के झूठ की पोल, सात द्वीपों पर लगाईं मिसाइलें

साउथ चाइना सी के सात छोटे द्वीपों पर चीन ने तैनात किए अपने हथियार। रनवे से लेकर एंटी-एयरक्राफ्ट गन तक के लिए कई स्‍तरीय प्रणालियां तैयार।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका की ओर से जारी नए सैटेलाइट इमेज में यह बात साबित हुई है कि चीन ने साउथ चाइना सी के सात छोटे द्वीपों पर अपना एक डिफेंस सिस्‍टम डेप्‍लॉय कर डाला है। अमेरिका के एक थिंक टैंक की ओर से कहा गया है साउथ चाइना के इन आर्टिफिशियल द्विपों पर एक कई तरह के सिस्‍टम तैयार कर डाले हैं।

south-china-sea-china-military-us.jpg

अमेरिका ने जारी कीं तस्‍वीरें

इस थिंक टैंक की ओर से कहा गया है कि चीन ने पिछले कुछ वर्षों में सात छोटे-छोटे द्वीप तैयार कर डाले हैं। यह द्वीप वहां पर तैयार किए गए हैं जहां पर जमीन में कुछ उभार है और जहां पर चट्टानें मौजूद हैं।

चीन ने इस पर कहा है कि उसका मकसद साउथ चाइना सी का सैन्‍यकरण करने का नहीं है लेकिन सैटेलाइट तस्‍वीरें कुछ और ही बात कह रही हैं।

एशिया मैरीटाइम ट्रांसपेरेंसी इनीशिएटिव (एएमटीआई) की ओर से जो तस्‍वीरें जारी हुई हैं उनसे साफ है कि चीन किस कदर इस हिस्‍से पर अपनी सेनाओं की मौजूदगी को बढ़ा रहा है।

एमटीआई वाशिंगटन में स्थित सेंटर फॉर स्‍ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्‍टडीज का हिस्‍सा है।

साउथ चाइना सी पर होगा युद्ध!

इस थिंक टैंक की ओर से कहा गया है कि चीन ने गन और संभावित क्‍लोज-इन-वेपन सिस्‍टम (सीआईडब्‍लूयएस)के जरिए इस बात को साबित किया है कि वह साउथ चाइना सी पर पैदा होने वाले इमरजेंसी हालातों के लिए खुद को किस तरह से तैयार कर रहा है।

चीन इस बात को लेकर काफी गंभीर है कि उसे इस हिस्‍से पर अपनी मिलिट्री ताकत को बढ़ाना है।

साउथ चाइना सी पर विएतनाम और फिलीपींस भी अपने दावे करते रहते हैं। वहीं इस वर्ष इंटरनेशनल कोर्ट की ओर से चीन के इस हिस्‍से पर होने वाले दावे को खारिज कर दिया गया था।

एक नजर डालिए कि चीन ने साउथ चाइना सी के किन सात द्वीपों को तैयार कर इस पर अपना कब्‍जा किया है।

कौन-कौन से द्वीपों पर क्‍या-क्‍या

सूबी रीफ-एक रनवे, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्‍स के लिए डिफेंस स्‍ट्रक्‍चर और एक संभावित रडार टारगेटिंग सिस्‍टम।
गेवेन रीफ-चार टावर्स के साथ एक हेडक्‍वार्टर, एंटी-एयरक्राफ्ट गन्‍स और सीआईडब्‍लूयएस।
फियरी क्रॉस रीफ-रनवे, एंटी-एयरक्राफ्ट गन के लिए चार मल्‍टी लेवल स्‍ट्रक्‍चर और सीआईडब्‍लूयएस।
क्‍यूआरटेऑन रीफ-एंटी-एयरक्राफ्ट गन, संभावित सीआईडब्‍लूयएस और रडार।
हजेस रीफ-चार टावर्स का मुख्‍य इलाका, एंटी-एयरक्राफ्ट गन और सीआईडब्‍लूयएस।
जॉनसन रीफ-दो टावर्स के साथ हेडक्‍वार्टर, एक टावर का अलग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, एंटी-एयरक्राफ्ट गन, सीआईडब्‍लूयएस और रडार।
मिशचिफ रीफ-रनवे, दो पूरी तरह से निर्मित डिफेंस स्‍ट्रक्‍चर और और दो का निर्माण जारी।

English summary
China has put its weapons defence system in 7 islets on South China Sea. China's growing military presence has worried US now.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X