क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2017 में चीन में रही 6.9 प्रतिशत की विकास दर, अमेरिका में भी चर्चा

Google Oneindia News

बीजिंग। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की विकास दर 2017 के फॉर्थ क्वार्टर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रही। चीन की विकास दर पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर तक की तिमाही में 6.8 प्रतिशत की विकास दर आंकी गई है। चीन पॉलिसीमेकर ने जश्न मनाते हुए बुधवार को अपने विकास दर के आंकड़े जारी किए, जिसको लेकर हर कोई हैरान है, यहां तक कि अमेरिका में भी इसकी चर्चा हो रही है। पिछले साल चीन की तीसरी तिमाही में विकास दर 6.7 प्रतिशत रही थी। वहीं, ऑवर ऑल विकास दर की बात करे तो 2017 में चीन की कुल विकास दर 6.9 रही, जिसने पिछले सात साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

क्यों है ये अभूतपूर्व विकास वृद्धि

क्यों है ये अभूतपूर्व विकास वृद्धि

पिछले साल के अंतिम महीनों में चीन ने अपने देश में प्रदूषण को काबू करने के लिए और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि चीन सरकार जोखिम उठा रही है और इससे प्रोड़क्शन कम होने की वजह से व्यापार पर असर पड़ सकता है। हालांकि, ताजा आंकड़ों ने सारे भ्रम को तोड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास दर होने का दावा किया है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने चीन की ग्रोथ रेट को 'बहुत ज्यादा मजबूत' बताया है।

जोखिम के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ विकास दर

जोखिम के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ विकास दर

आईएनजी में हॉन्ग कॉन्ग के अर्थशास्त्री ईरिस पांग ने कहा कि चीन की विकास दर बहुत ही शानदार रही। उन्होंने कहा, '2017 में सरकार ने जो जोखिम लिए थे, उससे ऐसा लग रहा था कि इससे देश की जीडीपी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इसका इतना प्रभाव नहीं देखने को मिल रहा है क्योंकि नए सेक्टर के बाहर आने से प्रोड़क्शन में वृद्धि हुई है।'

क्या कह रहे हैं चीनी आंकड़े

क्या कह रहे हैं चीनी आंकड़े

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल विकास दर में 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 2016 में 6.7 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक, निर्यात में वृद्धि होने, खुदरा बिक्री और प्रोपर्टी मार्केट ने विकास को तेजी देने का किया है। इस विकास दर से अब इतना तो तय हो गया है कि इससे चीन पर्यावरण समस्याओं से लड़ने के लिए और कारगार साबित होगा।

Comments
English summary
China economy rebounds in 2017 with better than expected 6.9% growth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X