क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जर्मनी भी आया भारत के साथ, राजदूत बोले- अरूणाचल प्रदेश पर चीन का दावा बेहद अपमानजनक

भारत में जर्मनी के नवनियुक्त राजदूत फिलिप एकरमैन चीन की आलोचना करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर पड़ोसी देश का दावा बेहद अपमानजनक है। फिलिप एकरमैन ने कहा कि हम उत्तरी सीमा पर समस्याओं से भली-भांति वाकिफ हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्तः भारत में जर्मनी के नवनियुक्त राजदूत फिलिप एकरमैन चीन की आलोचना करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर पड़ोसी देश का दावा बेहद अपमानजनक है। फिलिप एकरमैन ने कहा कि हम उत्तरी सीमा पर समस्याओं से भली-भांति वाकिफ हैं। इसके साथ उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सीमा पर उल्लंघन बेहद मुश्किल है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।"

china

जर्मन राजदूत का यह बयान ऐसे समय आया है जब चीनी पीएलए को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के पास भारी मशीनरी के साथ निर्माण कार्य करते हुए वीडियो आया है। वीडियो अरुणाचल प्रदेश के चगलगाम इलाके में हदीगारा-डेल्टा 6 के पास स्थानीय लोगों द्वारा लिए गए थे। चीन भारतीय सीमा पर अपने बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास कर रहा है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में चगलगाम के पास एक हेलीपैड सड़क का निर्माण कर रही है।

मंगल पर घर बसाना चाहते हैं Elon Musk, मां ने गैराज में बिताई रात, सुनाया बेटे का किस्सामंगल पर घर बसाना चाहते हैं Elon Musk, मां ने गैराज में बिताई रात, सुनाया बेटे का किस्सा

इससे पहले नवंबर 2021 में, यह बताया गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 60 इमारतों का दूसरा समूह बनाया है। दिसंबर 2021 में, चीन ने अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थित आवासीय क्षेत्रों, पहाड़ों, नदियों और एक पहाड़ी दर्रे सहित 15 स्थानों का 'नामकरण' किया, जिसे वह 'दक्षिण तिब्बत' नामक अपने क्षेत्र के रूप में दावा करता है। भारत और चीन मई 2020 से एलएसी के उत्तरी लद्दाख सेक्टर में सीमा गतिरोध में बंद हैं।

germany

यूक्रेन संकट से पूरी दुनिया पर पड़ा प्रभाव

फिलिप एकरमैन ने कहा कि जब यूक्रेन की बात आती है तो हो सकता है कि हम हर बात पर सहमत न हों लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यूक्रेन की समस्या का दुनिया पर कई गुना प्रभाव पड़ा है और भारतीय पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून के इस उल्लंघन को अच्छी तरह जानता है। इसके साथ ही फिलिप ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर जो होता रहा है उसका यूक्रेन में होने वाली घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन के पास भारतीय क्षेत्र का 20% हिस्सा नहीं है। वह इस इलाके के हर गांव, हर शहर को व्यवस्थित रूप से नष्ट नहीं कर रहा है।

Comments
English summary
China claims that Arunachal Pradesh is an integral part of China, which is outrageous: Philipp Ackermann, German Ambassador
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X