क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

55 सेकंड में बदली किस्मत: खेलते हुए बच्चे ने किया कुछ ऐसा काम, 5 करोड़ रुपये में बिका VIDEO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 मई: सोशल मीडिया कब किसकी किस्मत बदल दे, ये किसी को भी नहीं पता होता है। कुछ इसी तरह का मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां पर एक 55 सेकंड का वीडियो इतना वायरल हुआ कि सालों पहले एक परिवार रातों-रात फेमस हो गया। वहीं अब उसी वीडियो ने परिवार को करोड़पति बना दिया है। (वीडियो-नीचे)

2007 में अपलोड किया वीडियो

2007 में अपलोड किया वीडियो

दरअसल अमेरिका में आईटी कंपनी के प्रबंधक हॉवर्ड डेविस-कैर ने 2007 में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। वैसे ये वीडियो सामान्य सा 55 सेकंड का था, जिसमें दो बच्चे हैरी और चार्ली बैठकर खेल रहे थे। उस दौरान हैरी ने चार्ली के मुंह में उंगली डालते हुए उसे काटने को कहा। इस पर जब चार्ली ने तेज से दांतों से उंगली दबाई तो हैरी ने भी चिल्लाते हुए कहा कि 'चार्ली ने मेरी उंगली काट ली' (Charlie Bit My Finger)। फिर क्या था इसी टाइटल से ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

 अचानक से हुआ हिट

अचानक से हुआ हिट

हॉवर्ड के मुताबिक जब उन्होंने वीडियो बनाया था, तो हैरी की उम्र तीन साल और चार्ली एक साल का था। बाद में उन्होंने उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, क्योंकि वो देखने में फनी था। उस दौरान उन्होंने हैरी के शब्द Charlie Bit My Finger को ही टाइटल बना दिया। कुछ महीनों बाद उन्होंने सोचा कि उस वीडियो को हटा दिया जाए, लेकिन जब उन्होंने यूट्यूब देखा तो हैरान रह गए, क्योंकि उस पर लाखों व्यूज आ चुके थे। इसके बाद धीरे-धीरे वो परिवार फेमस होने लगा।

5 करोड़ में NFT

5 करोड़ में NFT

वैसे तो जब वीडियो वायरल होना शुरू हुआ था, तभी से हॉवर्ड की मोटी कमाई होने लगी थी, क्योंकि उसे अच्छे-अच्छे विज्ञापन मिले। अब इस वीडियो को 'अपूरणीय टोकन' (एनएफटी) के रूप में नीलाम किया गया, जिसमें इसकी बोली पांच करोड़ (760,999 डॉलर) की लगी है। सिर्फ यूट्यूब की ही बात करें तो इसे अब तक 883 मिलियन बार देखा गया है। मौजूदा वक्त में हैरी 6 फीट लंबा हो गया है, जो ए-लेवल का छात्र है, जबकि चार्ली की उम्र 15 साल हो गई है।

बड़ा साइज होने से बदली किस्मत

नीलामी के बाद हॉवर्ड ने उस वीडियो से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को चार्ली और हैरी को देखना था, जिस वजह से उसे शूट किया गया। पहले तो इसे ईमेल से भेजने का प्लान था, लेकिन साइज बड़ा होने की वजह से उन्होंने उसे यूट्यूब पर डाल दिया। जिसके चलते वो इतना हिट हुआ।

पिकासो की पेंटिंग ने कला जगत में मचाई खलबली, 700 करोड़ से ज्यादा में हुई नीलाम पिकासो की पेंटिंग ने कला जगत में मचाई खलबली, 700 करोड़ से ज्यादा में हुई नीलाम

English summary
Charlie Bit My Finger Video nft 760999 Doller
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X