क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीका ने क्यूबा के लिए नए यात्रा प्रतिबंध लगाए

राष्ट्रपति ओबामा की क्यूबा के साथ संबंध सुधारने की नीति को पलटने के लिए ट्रंप प्रशासन का नया आदेश.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
क्यूबा
AFP
क्यूबा

अमरीका ने अपने नागरिकों पर क्यूबा को लेकर नए प्रतिबंध लगाए हैं.

अब अमरीकी नागरिक क्यूबा की सरकारी कंपनियों या संस्थानों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे. इसमें सरकार संचालित होटल और दुकानें भी शामिल हैं.

अब अमरीकी नागरिक सिर्फ़ व्यवस्थित पर्यटक समूहों में ही क्यूबा जा सकेंगे.

ये नए क़दम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की नीति को वापस लेने के लिए उठाए गए हैं.

जून में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वो क्यूबा को लेकर ओबामा प्रशासन की नीतियों को समाप्त कर देंगे.

चे ग्वेरा के बेटे के साथ क्यूबा की मोटरसाइकिल यात्रा

अमरीका-क्यूबा में तनाव, वापस बुलाए राजनयिक

अधिकारियों का कहना है कि नए प्रतिबंधों का हवाना में अमरीकी दूतावास अधिकारियों पर हुए कथित 'सैनिक हमलों' से कोई संबंध नहीं है.

बीबीसी के मध्य अमरीका संवाददाता विल ग्रांट का कहना है कि अमरीका और क्यूबा के रिश्ते जॉर्ज बुश के कार्यकाल के बाद से अपने सबसे ख़राब दौर में पहुंच गए हैं.

अमरीकी प्रशासन की ओर से ज़ारी नए नियम गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगे.

चे ग्वेरा किनसे मिलकर भारत के दीवाने हो गए?

केंपिंस्की होटल
AFP
केंपिंस्की होटल

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन प्रतिबंधों का उद्देश्य "अमरीकियों को क्यूबा जाने के लिए अधिकारिक यात्राएं करने के लिए प्रोत्साहित करना और क्यूबा के निजी क्षेत्र और छोटे उद्योगों की मदद करना है."

नए नियमों के तहत अमरीकी नागरिक क्यूबा की 180 सरकारी और सैन्य स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे.

इनमें कई बड़े होटल, बूटीक, ट्रेवल एजेंसिया और दो बड़ी रम डिस्टीलरी शामिल हैं.

अब क्यूबा घूमने आए अमरीकी नागरिक क्यूबा के परिवारों के साथ नहीं रुक सकेंगे.

ऐसा सिर्फ़ किसी अमरीकी न्यायक्षेत्र में आने वाले संस्थान की ओर से आयोजित टूर के अंतर्गत संस्थान के सदस्य के साथ ही किया जा सकेगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
business politics US bans new travel ban for Cuba
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X