क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

591 रुपये में मिल रहा ब्रिटिश PM लिज ट्रस का नंबर, बाकी 25 मंत्रियों का डाटा भी लीक, मची खलबली

ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस का मोबाइल नंबर लीक हो गया है। यह महज 6.49 पाउंड की राशि (591 रुपये) चुकाकर खरीदा जा सकता है। पीएम लिज ट्रस का नंबर एक अमेरिकी वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है।

Google Oneindia News

लंदन, 02 अक्टूबरः ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस का मोबाइल नंबर लीक हो गया है। यह महज 6.49 पाउंड की राशि (591 रुपये) चुकाकर खरीदा जा सकता है। पीएम लिज ट्रस का नंबर एक अमेरिकी वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर लिज ट्रस के अलावा 25 अन्य कैबिनट मंत्रियों के भी नंबर उपलब्ध हैं। पीएम और कैबिनेट मंत्रियों के निजी मोबाइल नंबर लीक होने के बाद साइबर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन और रूस सरकारी आंकड़ों की जासूसी करने के लिए इन फोन नंबरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की

खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की

इस मामले को लेकर ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने मंत्रियों को चेतावनी भी जारी की है। कई साइबर विशेषज्ञ भी इन आधिकारिक डेटा के लीक होने के मामले की जांच कर रहे हैं। द मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन नेताओं के फोन नंबर और दूसरे निजी डेटा ऑनलाइन साइट पर बेचने के लिए मौजूद हैं, उनमें पीएम लिज ट्रस, वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग, रक्षा मंत्री बेन वालेस, विदेश मंत्री जेम्स क्लीवर्ली, गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन आदि शामिल हैं।

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता की भी नंबर लीक

विपक्षी लेबर पार्टी के नेता की भी नंबर लीक

वेबसाइट पर न सिर्फ कंजरवेटिव पार्टी के नेता बल्कि लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टारर का फोन नंबर भी मौजूद है। कंजर्वेटिव पार्टी के अधिवेशन से एक दिन पहले पीएम समेत वरिष्ठ नेताओं का निजी डेटा शेयर होने से ब्रिटेन में बवाल मच गया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ खतरे का आकलन भी किया है। कैबिनेट को वरिष्ठ नेताओं के फोन नंबर, ईमेलल और पासवर्ड लीक होने की जानकारी भी दी गई है।

हो सकता है गलत चीजों में इस्तेमाल

हो सकता है गलत चीजों में इस्तेमाल

ब्रिटिश कैबिनेट ऑफिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने वेबसाइट विजिट किया है इसमें कुछ जानकारी पुरानी हैं, जो काम की नहीं हैं। हालांकि, ऑफिस ने माना है कि वेबसाइट पर पीएम लिज ट्रस सहित कैबिनेट के 26 मौजूदा मंत्रियों के फोन नंबर दिख रहे हैं। एक रिटायर्ड ब्रिटिश खुफिया अधिकारी ने डेटा लीक की इस घटना को वास्तव में चौंकाने वाला बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस निजी जानकारी का सॉफ़्टवेयर की मदद से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

वेबसाइट पर 14 बिलियन से अधिक फाइलें मौजूद

वेबसाइट पर 14 बिलियन से अधिक फाइलें मौजूद

डेली मेल की इस रिपोर्ट में उस अमेरिकी वेबसाइट के एक मेंबर से भी बात की गई है, जिस पर ब्रिटेन के मंत्रियों की निजी जानकारियां बेची जा रही हैं। मेंबर ने बताया कि वेबसाइट पर किसी का नाम टाइप करके कोई भी जानकारी ढूंढ़ी जा सकती है। मेंमर ने अपनी वेबसाइट पर बीते 10 साल में हुए साइबर हमलों में चुराए गए डेटा के मौजूद होने का दावा किया गया है। साइट का दावा है कि उसके सर्च डेटाबेस में 14 बिलियन से अधिक फाइलें मौजूद हैं। इस वेबसाइट को चलाने वालों के नाम गुप्त रखे गए हैं। इतना ही नहीं, इसका ऑफिस लास वेगास के डाउनमार्केट क्षेत्र में बताया जा रहा है।

जिसे समझ रहे थे उल्कापिंड, वो निकला दूसरी दुनिया का विमान! क्या वैज्ञानिकों को मिल गई एलियंस की टेक्नोलॉजी?जिसे समझ रहे थे उल्कापिंड, वो निकला दूसरी दुनिया का विमान! क्या वैज्ञानिकों को मिल गई एलियंस की टेक्नोलॉजी?

English summary
British Prime Minister Liz Truss's mobile number leaked, data of other 25 ministers also being sold
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X