क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'किडनी' खराब होने के बाद भी 411 दिनों तक 'कोरोना' से लड़ता रहा जंग, मौत को मात देकर लौटा घर

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि,आनुवंशिक विश्लेषण (genetic analysis) में 59 वर्षीय व्यक्ति में वुहान में पाए गए कोरोना स्ट्रेन का प्रारंभिक वेरिएंट पाया गया।

Google Oneindia News

ब्रिटेन (Britain) में एक कोरोना (Covid-19) मरीज 411 दिनों के बाद स्वस्थ हो गया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि इतने लंबे समय तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं रहा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस व्यक्ति का किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है, इसके बावजूद कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम के साथ वह कैसे एक साल से ज्यादा वक्त तक जिंदा रह पाया, यह सोचने वाली बात है। स्काई न्यूज के मुताबिक ब्रिटिश व्यक्ति 2020 में कोरोना पॉजिटिव हुआ था।

411 दिनों बाद कोरोना से ठीक हुआ मरीज

411 दिनों बाद कोरोना से ठीक हुआ मरीज

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भले ही मरीज में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे,लेकिन फिर भी उसने जनवरी 2020 में शक के आधार पर अपना टेस्ट करवाया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस खबर से दुनिया हैरान और परेशान है। मेडिकल साइंस भी इस चमत्कार को देखकर हतप्रभ है। वहीं, लंदन के गाइज और सेंट थॉमस अस्पताल के डॉक्टरों ने स्काई न्यूज को बताया कि उन्हें किसी भी व्यक्ति के इतने लंबे समय के बाद कोरोना से ठीक होने का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। किसी भी डॉक्यूमेंट में इतने लंबे समय तक किसी भी मरीज के सर्वाइव करने की बात का जिक्र नहीं किया गया है। मरीज का लंदन के गाइज और सेंट थॉमस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मरीज सही सलामत है

मरीज सही सलामत है

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि,आनुवंशिक विश्लेषण (genetic analysis) में 59 वर्षीय व्यक्ति में वुहान में पाए गए कोरोना स्ट्रेन का प्रारंभिक वेरिएंट मौजूद है। इंडिपेंडेंट ने बताया कि लंदन के चिकित्सा विशेषज्ञ प्रारंभिक कोरोना वायरस वेरिएंट से ग्रसित व्यक्ति को दवाओं का कॉकटेल देकर उसका इलाज किया। अब मरीज सही सलामत है। वहीं विशेषज्ञों ने कहा कि बदलते समय के साथ कोरोना के स्वरूप बदलने से इस तरह के उपचार अब शायद काम नहीं करेंगे।

विशेषज्ञ बताते हैं....

विशेषज्ञ बताते हैं....

विशेषज्ञों ने बताया कि एक रोगी में महीनों या उससे अधिक समय तक कोरोना के लक्षण पाए जा सकते हैं लेकिन वह पॉजिटिव नहीं हो सकता है। यह मामला अलग है। ब्रिटेन के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि, अनुमानित 2.1 मिलियन लोगों की आबादी में 3.3 फीसदी लोग काफी समय तक कोविड से पीड़ित पाए गए हैं।

चीन में कोरोना महामारी

चीन में कोरोना महामारी

बता दें कि, कोरोना महामारी ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया था। इससे अभी भी कई देश उबरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, चीन में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। चीन ने झेंगझोऊ (Zhengzhou) एयरपोर्ट इकॉनमी जोन स्थित आईफोन बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री के आसपास 7 दिनों के लिए कोरोना लॉकडाउन लगा दिया है।

ये भी पढ़ें :चीन में फटा कोरोना बम! झेंगझोऊ स्थित आईफोन फैक्ट्री, आसपास के इलाके में 7 दिनों का सख्त लॉकडाउनये भी पढ़ें :चीन में फटा कोरोना बम! झेंगझोऊ स्थित आईफोन फैक्ट्री, आसपास के इलाके में 7 दिनों का सख्त लॉकडाउन

English summary
A British man who had Covid for 411 days, said to be longer than anybody else in the world, has been cured, local media reports said. The patient first tested positive in December 2020, Sky News reported. The patient already had a weakened immune system after a kidney transplant when he had tested positive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X