क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन का ईयू से अलगाव: दूसरे दौर की बातचीत पर सहमति

यूरोपीय काउंसिल के प्रमुख के मुताबिक 27 देशों ने आगे बढ़ने पर सहमति दी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इमैनुएल मैक्रों और एंगेला मर्केल
Reuters
इमैनुएल मैक्रों और एंगेला मर्केल

यूरोपियन यूनियन के नेता ब्रेग्ज़िट के दूसरे चरण की बातचीत के लिए राज़ी हो गए हैं लेकिन उन्होंने भविष्य के रिश्तों के लिए ब्रिटेन से स्पष्ट होने के लिए कहा है.

ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से मार्च 2019 में अलग होगा. उसके बाद के बदलाव के लिए संभावित दो साल का वक्त लगेगा और अगले बरस की शुरुआत में होने वाली बातचीत में इसी का ब्यौरा पहला मुद्दा होगा.

मार्च में व्यापार और सुरक्षा सहयोग पर बात होगी.

मुश्किल होगा आगे का समय

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे ने सही रास्ते पर एक अहम 'कदम बढ़ाने' की सराहना की है लेकिन जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा कि आगे का रास्ता 'और मुश्किल' होगा.

यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क ने बताया कि ब्रसेल्स में हुई मुलाक़ात के बाद यूरोपियन यूनियन के 27 नेताओं ने खुशी के साथ दूसरे चरण की ओर बढ़ने के लिए सहमति दे दी है.

इस चरण तक पहुंचने पर उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे को बधाई दी और कहा कि अभी से यूरोपियन यूनियन अगले चरण की तैयारी शुरू करेगा. साथ ही टस्क ने कहा कि इसके अलावा यूरोपियन यूनियन ब्रिटेन का दृष्टिकोण को ज्यादा व्यापक तरीके से जानने के लिए उसके संपर्क में रहेगा.

ब्रितानी मंत्री प्रीति पटेल का इस्तीफ़ा, कहां हुई चूक?

टेरिज़ा में
Getty Images
टेरिज़ा में

उन्होंने कहा कि अगला चरण अधिक चुनौतीपूर्ण और अधिक मांग करने वाला होगा.

टेरिज़ा मे ने कहा कि दोनों पक्ष भावी रिश्तों पर तुरंत चर्चा शुरू कर देंगे. उन्होंने ये उम्मीद भी जताई कि बदलाव के वक्त के दौरान व्यापारिक गतिविधियों को सुनिश्चित करने को लेकर भी जल्दी प्रगति होगी.

टेरिज़ा मे ने कहा, "शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ब्रेग्ज़िट के लिए यह एक अहम कदम है जिसके लिए जनता ने जून 2016 में मतदान किया था."

उन्होंने कहा, "ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन ने दिखाया है कि दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता और दृढ़ता से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है."

लेबर पार्टी के इंटरनेशनल ट्रेड के प्रवक्ता बैरी गाडिनर ने इस कदम का स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि अगर यूरोपियन यूनियन ने और तीन महीनों तक व्यापार पर बातचीत करनी शुरू नहीं की तो व्यापार के लिए यह 'वास्तविक समस्या' होगी.

ब्रिटेन छोड़ना चाहते हैं तो क्या है बेहतर ठिकाना?

यूरोपियन यूनियन सम्मेलन के दौरान टेरिज़ा मे
Getty Images
यूरोपियन यूनियन सम्मेलन के दौरान टेरिज़ा मे

दिशा निर्देश जारी

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी ब्रेग्ज़िट के बाद के परिवर्तनकाल को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं करेगी क्योंकि जिस दो साल की अवधि की उम्मीद की जा रही है वह बहुत कम वक्त होगा.

भविष्य के आर्थिक सहयोग के साथ-साथ यूरोपियन यूनियन ने दूसरे चरण की बातचीत को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Britains separation from EU agreement on second round
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X