क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान के काबुल में बम धमाका, 8 की मौत, 22 घायल

Google Oneindia News

काबुल, 07 अगस्त। अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल बड़े धमाके की खबर सामने आई है। यह धमाका काबुल मे स्थित एक व्यस्त शॉपिंग स्ट्रीट में हुआ है। धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि धमाकों के पीछे किसका हाथ है। गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार को भी काबुल में एक रिहायशी इलाके में ब्लास्ट हुआ था, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई थी।

afghansitan

काबुल स्थित एक व्यस्त शॉपिंग गली में हुए इस विस्फोट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि एंबुलेंस घटना स्थल पर तेजी से पहुंच रही हैं। जहां पर यह घटना हुई है वहां पर करीब में ही बस अड्डा भी है। इस हमले की इस्लामिक स्टेट, एक सुन्नी मिलिटेंट ग्रुप में ली है। इस्लामिक स्टेट ने एक टेलीग्राम चैनल पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हुसैन साहब की शहादत को याद करने के लिए मनाए जाने वाले अशुरा से पहले यह विस्फोट सामने आया है

इसे भी पढ़ें- सांप्रदायिक तनाव के चलते मणिपुर में इंटरनेट सेवा को 5 दिन के लिए किया गया बंदइसे भी पढ़ें- सांप्रदायिक तनाव के चलते मणिपुर में इंटरनेट सेवा को 5 दिन के लिए किया गया बंद

बता दें कि इसी तरह का एक ब्लास्ट शुक्रवार को भी सामने आया था, यह विस्फोट भी काबुल में हुआ था, जिसमे 8 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने ही इस हमले को अंजाम दिया था। आईएस का अफगानिस्तान में उदय 2014 में हुआ था, जब देश में तालिबान अफगानिस्तान पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिशों में जुटा था। तालिबान के सत्ता में आने के बाद आईएस के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी।

English summary
Bomb blast in Kabul Afghanistan 8 dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X