क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में ब्लैकआउट: 'आईएमएफ़ वाले बिजली का मीटर उतार कर ले गए हैं...'

पाकिस्तान में सोमवार सुबह लगभग पूरे देश की आंख अंधेरे में खुली… वो भाग्यशाली थे जो रात को फ़ोन चार्जिंग पर लगा कर, कपड़े इस्त्री कर के और टंकियों में पानी भरकर सोने गए थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पाकिस्तान
SOCIAL MEDIA
पाकिस्तान

पाकिस्तान में सोमवार को बिजली संकट की वजह से कुछ ऐसे हालात पैदा हुए कि बहुत से लोगों के घरों टंकी में नहाने के लिए पानी ख़त्म हो गया था, मोबाइल में चार्जिंग का उपाय नहीं था, दफ़्तर जाने वाले कपड़े की इस्त्री नहीं हो पाई थी, फ़्रीजर में पड़ा गोश्त ख़राब होने का डर सताने लगा था लेकिन सोशल मीडिया पर एक बड़े तबका का मीम्स की दुनिया में दिल लगा हुआ था.

पाकिस्तान में सोमवार सुबह लगभग पूरे देश की आंख अंधेरे में खुली… वो भाग्यशाली थे जो रात को फ़ोन चार्जिंग पर लगा कर, कपड़े इस्त्री कर के और टंकियों में पानी भरकर सोने गए थे.

बहुत से लोग सुबह उठते ही सबसे पहले पावर बैंक या चार्जिंग के दूसरे ज़रिये और इस्त्री किए हुए कपड़ों से लेकर टंकी में पानी तलाश करते नज़र आए.

और जिनका मोबाइल फ़ोन चार्ज हो चुका था, वह लग गए उस काम पर जिसमें पाकिस्तानियों का कोई जोड़ नहीं… यानी मीम्स गेम.

पाकिस्तान में महंगाई की समस्या हो, क्रिकेट टीम इंडिया से मैच हार जाए, पेट्रोल की क़ीमतें बढ़ जाएं या कोविड-19 महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लग जाए या देश भर की बिजली बंद हो जाए, जो चीज़ बंद नहीं हो पाई वह है पाकिस्तानियों की मीम फैक्ट्री.

ऐसा नहीं है कि मीम की इस दुनिया का एक चक्कर लगाने से आपके घर बिजली आ जाएगी या गंभीर समस्याएं हल हो जाएंगी लेकिन यह ज़रूर है कि कुछ देर के लिए शायद आप अपना दुख भूल जाएंगे और आपको यह ढांढ़स भी मिलेगा कि आप अकेले नहीं…

आज हम भारत से हारे तो नहीं मगर कुछ वैसी ही स्थिति है…सबकी बिजली बंद है मगर मीम्स के आने का सिलसिला नहीं रुका.

https://twitter.com/im20t1/status/1617485835947118594?s=20&t=lBbQpSh8pThK8pHoeenqiw

किसी ने लिखा कि शायद देश में मार्शल लॉ लग रहा है, इसलिए सारे देश की बिजली बंद कर दी गई है. कोई समझा कि शायद सरकार को किसी आईटी एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि देश को कंप्यूटर की तरह ऑफ़ करके ऑन करें.

https://twitter.com/theycallme_jutt/status/1617399220771913734?s=20&t=wLCXkoHptTn5PDpQaz9KpQ

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क़िस्त अदा न करने पर आईएमएफ़ वाले पाकिस्तान का मीटर उतार कर ले गए हैं."

https://twitter.com/azhara934/status/1617391620378222592?s=20&t=gO4c8Sj7uPcukgeAFFO9Ow

अदील ग़ौरी ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि 'मिशन मजनूं' फ़िल्म वाला सिद्धार्थ आया था न्यूक्लियर प्लांट उड़ाने, मगर किसी लाहौरिए ने ग़लत रास्ता बता कर इलेक्ट्रिक पावर प्लांट पर भेज दिया और वह पावर प्लांट उड़ा कर चला गया.

https://twitter.com/IamAdeelGhouri/status/1617435562344083458?s=20&t=6kRWeVDNjQklclMi8rtVqw

एक और यूजर ने एक मीम शेयर किया जिसमें पाकिस्तान में पावर ब्रेक डाउन के बाद होने वाली बातचीत देने की कोशिश की गई है… हर बात बस बिजली से संबंधित है.

https://twitter.com/i_am__introvert/status/1617486705749295104?s=20&t=VcqaKhNAr-nkHwHsflXqFg

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आज देश के अधिकतर शहरों में आसमान भी साफ नहीं और एक यूजर ने मीम के द्वारा उनके हालात दिखाए हैं: "जिनके यहां सोलर पैनल लगे हैं वह सूरज की रोशनी को और जिनके घर जनरेटर हैं वह गैस और यूपीएस वाले रो रहे हैं कि चार्जिंग नहीं कर पाए."

https://twitter.com/im20t1/status/1617480349038305282?s=20&t=e0WhK8ZjOcWqrV-P8on79Q

आफ़ताब ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लोग गुफाओं से बाहर तंबू लगाकर लकड़ियां जलाने की कोशिश कर रहे हैं…

https://twitter.com/AftabBoxer/status/1617487279685091328?s=20&t=J3ut8RvdJfcHIUsQ4f_kHQ

अधिकतर बिजली उपभोक्ता मोबाइल सिग्नल से लेकर चार्जिंग को लेकर परेशान नज़र आए और जो रात में चार्जिंग करके या मोबाइल चार्ज पर लगाकर सोए, वह आज सच में चांद पर हैं.

और इससे पहले कि हमारा कंप्यूटर भी जवाब दे जाए आर्टिकल को यहीं ख़त्म करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
blackout in pakistan economy crisis
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X