क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ा खुलासा: चीन की मदद से किम जोंग उन के तख्तापलट की रची गई थी साजिश

Google Oneindia News

टोक्यो। नॉर्थ कोरिया में जब से किम जोंग ने सत्ता संभाली है तभी से दो बहुत ही हाई प्रोफाइल हत्याएं हुई है। 2013 में किम के चाचा जांग सॉन्ग थाइक और इस साल फरवरी में उनके बेटे किम जोंग नाम की हत्या। ये दोनों हत्याएं किम जोंग उन ने ही करवाई थी। इस बीच जापानी मीडिया के हवाले से चौंकाने वाली खबर आई है कि ये दोनों नेता चीन की मदद से नॉर्थ कोरिया में तख्तापलट करवाने चाह रहे थे।

चीन की मदद से नॉर्थ कोरिया में तख्तापलट की हुई थी कोशिश

जांग ने हू जिंताओ से मुलाकात की थी

जांग ने हू जिंताओ से मुलाकात की थी

जापान के निकी एशियन रिव्यू मैगजीन ने दावा किया है कि जांग ने 2012 में उस वक्त चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ से मुलाकात की थी। मैगजीन ने खुलासा किया है कि जोंग बीजिंग की मदद से नॉर्थ कोरिया के इस युवा नेता को सत्ता से बेदखल करवाना चाहता था लेकिन उस वक्त खुद चीन अपने देश में कई समस्याओं से जूझ रहा था इसलिए उन्हें चीनी नेता से स्पष्ट जवाब नहीं मिला पाया।

2013 में किम ने अपने चाचा जोंग की कर दी थी हत्या

2013 में किम ने अपने चाचा जोंग की कर दी थी हत्या

2011 में नॉर्थ कोरिया की बागडोर संभालने के बाद किम ने जांग को भ्रष्टाचार, नशीली दवाओं के उपयोग, गैंबलिंग और व्यभिचारी के मामले में बर्खास्त कर देश निकाला दे दिया। उसके बाद 2013 में किम ने ही अपने चाचा जोंग की हत्या करा दी थी। मैगजिन के अनुसार, जोंग की हत्या के बाद भी चीन ने इस मुलाकात का खुलासा नही किया।

अपने चचेरे भाई की भी कर दी थी हत्या

अपने चचेरे भाई की भी कर दी थी हत्या

मैगजीन ने साथ में कहा है कि किम जोंग नाम को भी देश निकाला दे दिया था। उसके बाद जोंग ने चीन में शरण में रखी थी। किम को भय था कि इससे पहले जोंग चीन के बहकावे में आए, उसने इसी साल फरवरी में ही मलेशिया एयरपोर्ट के बाहर रासायनिक हथियार से हमला करवाकर जोंग की क्रूरता से हत्या करवा दी। जापानी मैगजीन के अनुसार, प्योंगयांग ने अपने परमाणु हथियार हासिल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ बीजिंग के प्रभाव को भी कम करना चाह रहा था।

Comments
English summary
Big Exposed: Coup attempts in North Korea leader Kim Jong Un with help of China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X