क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या है आस्ट्रिया का 'इस्लाम मैप', जिसका मुसलमान कर रहे हैं तीखा विरोध?

Google Oneindia News

वियना, 30 मई। आस्ट्रिया में कथित मुस्लिम मैप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आस्ट्रिया के प्रमुख मुस्लिम समूह ने 'इस्लाम मैप' जारी करने को लेकर चांसलर सेबास्टियन कुर्ज की सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।

Muslim

मुस्लिम यूथ ऑस्ट्रिया नाम के संगठन ने 'राजनीतिक इस्लामिक मानचित्र' प्रकाशित करने को लेकर सरकार की कड़ी निंदा की है। इस मानचित्र में देश में मस्जिदों और मुस्लिम संगठनों के स्थान की पहचान बताई गई है।

तुर्की ने भी आस्ट्रिया के इस कदम की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है।

क्या है पूरा मामला?
समूह ने शनिवार को कहा "मुस्लिम संस्थानों और मुस्लिम प्रतिनिधित्व वाले संस्थानों के सभी नामों, कार्यों और उनके पतों का प्रकाशन करके अभूतपूर्व तरीके से सीमा पार कर दी गई है।"

इस विवाद की जड़ आस्ट्रिया के एकीकरण मंत्री सुजैन राब द्वारा गुरुवार को लॉन्च की गई वेबसाइट है जिसे इस्लाम का राष्ट्रीय मानचित्र कहा जा रहा है। इस वेबसाइट को नेशनल मैप ऑफ इस्लाम नाम दिया गया है। इसमें 620 से अधिक मस्जिदों, संगठनों, अधिकारियों के नाम और स्थान के साथ ही विदेशों में उनके संभावित कनेक्शन के बारे में जानकारी दी गई है।

मुस्लिम समाज से तीखी प्रतिक्रिया
इस मानचित्र को लेकर मुस्लिम समुदाय से तीखी प्रतिक्रिया आई है। ऑस्ट्रिया में इस्लामिक समूह इस्लामिक रिलीजियस कम्युनिटी इन आस्ट्रिया (आईजीजीओई) ने इस कदम को आस्ट्रिया में रहने वाले सभी मुसलमानों को "संभावित खतरा" बताने वाला कहा है। समूह ने मुस्लिम समाज को कलंकित करने के खिलाफ आस्ट्रिया की सरकार को चेतावनी दी है। समूह ने कहा कि यह अभियान रेसिज्म को बढ़ावा दे रहा है और इसके चलते मुस्लिम नागरिकों की सुरक्षा पर भारी खतरा उत्पन्न हो गया है।

सरकार ने दी सफाई
आस्ट्रिया के चांसलर मुस्लिम कट्टरपंथ पर लगातार हमलावर रहे हैं और वह इसे पॉलिटिकल इस्लाम कहते हैं। वहीं एकीकरण मंत्री के मुताबिक मानचित्र सामान्य मुस्लिमों को संदेह में रखने के उद्येश्य से नहीं बनाया गया है। इसका उद्येश्य राजनीतिक विचारधारा से लड़ना है न कि धर्म से।

पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन को लेकर जानलेवा अफवाह, लोगों ने कहा इस्लाम के खिलाफ है वैक्सीनपाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन को लेकर जानलेवा अफवाह, लोगों ने कहा इस्लाम के खिलाफ है वैक्सीन

Comments
English summary
austria launch islamic map that opposed by muslim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X