क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया: ख़रबूज़ा खाने से तीन मरे, लेकिन कैसे

ख़रबूज़ा खाने से कोई बीमार पड़ सकता है और इस हद तक कि मौत हो जाए! यकीन करना मुश्किल लगता है पर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हुआ है.

वहां ख़रबूज़ा खाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि इन ख़रबूज़ों में लेस्टीरिया नामक बैक्टीरिया था.

न्यू साउथ वेल्स राज्य ख़रबूज़ा उगाने के लिए प्रसिद्ध है, वहां पर हाल में इस बैक्टीरिया से 15 वरिष्ठ नागरिक संक्रमित हुए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ख़रबूज़ा
Getty Images
ख़रबूज़ा

ख़रबूज़ा खाने से कोई बीमार पड़ सकता है और इस हद तक कि मौत हो जाए! यकीन करना मुश्किल लगता है पर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हुआ है.

वहां ख़रबूज़ा खाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है कि इन ख़रबूज़ों में लेस्टीरिया नामक बैक्टीरिया था.

न्यू साउथ वेल्स राज्य ख़रबूज़ा उगाने के लिए प्रसिद्ध है, वहां पर हाल में इस बैक्टीरिया से 15 वरिष्ठ नागरिक संक्रमित हुए हैं.

दो मौतें न्यू साउथ वेल्स और एक मौत विक्टोरिया में हुई है.

वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पहले से कटे हुए ख़रबूज़े खाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

बीमार हुए जिन 15 लोगों का उपचार किया गया है उन सभी लोगों ने केंटालूप नाम के पहाड़ी ख़रबूज़े को खाया था.

न्यू साउथ वेल्स स्वास्थ्य प्राधिकरण के संचारी रोग के निदेशक विकी शेपर्ड ने बताया, "लेस्टीरिया की चपेट में आए लोगों को एक मार्च से पहले ख़रीदे गए इस प्रकार के ख़रबूज़ों को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए."

न्यू साउथ वेल्स में ग्रिफ़िथ शहर के नज़दीक एक खेत में इस तरह के बैक्टीरिया फैलने का पता चला है.

जनवरी में शुरू हुई इस प्रकार की बीमारी के बाद पूरे ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट से इन पहाड़ी ख़रबूज़ों को हटा दिया गया था.

बैक्टीरिया
Getty Images
बैक्टीरिया

क्या है यह बीमारी?

  • यह लेस्टीरिया बैक्टीरिया से ग्रस्त किसी खाने को खाने से फैलती है या खेतों में जानवरों के संपर्क में आने से.
  • ऐसे मामले दूध के उत्पादों के इस्तेमाल के बाद भी आते हैं, जिसमें मुख्यतः पनीर होता है.
  • पहले से पैकेट बंद खाने जैसे कि सैंडविच और पैटीज़ में भी लेस्टीरिया हो सकता है.
  • इसके संपर्क में आने से तेज़ बुख़ार, उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें होती हैं.
  • ज़्यादातर लोगों में इसके लक्षण उभरकर नहीं आते हैं, लेकिन बुज़ुर्ग और युवाओं में यह दिख जाते हैं.

स्रोत: एनएचएस

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Australia Three killed by eating melons but how
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X