क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया में चूहों से हाहाकार, खेतों को किया बर्बाद अब घर में लगा रहे आग, भारत को 5 हजार लीटर जहर का ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया में चूहों ने हाहाकार मचा रखा है। लाखों एकड़ फसल बर्बाद करने के बाद अब चूहों घरों में घुस आए हैं और बीमारी फैला रहे हैं।

Google Oneindia News

सिडनी, मई 29: ऑस्ट्रेलिया में पिछले एक महीने से चूहों ने हाहाकार मचा रखा है। लाखों टन फसल अब तक चूहे खेतों में बर्बाद कर चुके हैं वहीं चूहों ने अब घरों में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। लाखों की तादाद में चूहे खेतों से लेकर घरों में घुस आये हैं और लोगों को काट रहे हैं। छोटे बच्चों को चैन से रहना चूहों ने मुहाल कर दिया है। बिजली लाइनों को काटने की वजह से ऑस्ट्रेलिया में जहां तहां आग लग जा रही है। सूखे की मार से ऑस्ट्रेलिया पहले से ही परेशान है और अब चूहों ने किसानों के सपने पर पानी फेर दिया है।

चूहों से ऑस्ट्रेलिया में संकट

चूहों से ऑस्ट्रेलिया में संकट

चूहों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में इस साल सूखा पड़ गया है और उसपर से चूहों ने फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कृषि मंत्री एडम मार्शल ने कहा है कि 'अगर हम वसंत तक चूहों की संख्या को कम नहीं कर पाते हैं तो ग्रामीण और क्षेत्रीय साउथ वेल्स में आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।' । लाखों की तादाद में चूहों ने किसानों और फैक्ट्री मालिकों को परेशान कर रखा है। लाखों चूहें ऑस्ट्रेलिया के अलग अलग फैक्ट्री और खेतों से निकल रहे हैं और लोग उस वक्त दहशत में आ गये जब आसमान से चूहों की बारिश होने लगी। ऑस्ट्रेलिया में आसमान से चूहों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिससे लोग भारी टेंशन में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन चूहों ने ऑस्ट्रेलिया में सैकड़ों लोगों को काट लिया है, जिसकी वजह से कई लोगों में चुहों से जुड़ी बीमारी पाई गई है।

आसमान से चूहों की बारिश!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गोदाम को साफ किया जा रहा है, ताकि उसमें किसान अपनी पैदावार रख सकें। लेकिन सफाई के दौरान अचानक चूहों की बारिश होने लगती है। पंप से जब गोदाम की सफाई की जा रही होती है, उस वक्त उस पंप से अचानक हजारों चूहे जमीन पर गिरने लगते हैं। इन चूहों में ज्यादातर चूहे मरे हुए होते हैं। पंप से गिरते चूहों का इन तस्वीरों ने ऑस्ट्रेलिया को टेंशन में डाल दिया है और लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना डर जता रहे हैं। दुनिया कोरोना वायरस से पहले ही परेशान है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लोगों को डर है कि ये चूहे कहीं कोई दूसरी महामारी ना फैला दें। (तस्वीर सौजन्य- एबीसी न्यूज)

लाखों चूहों ने बढ़ाई मुसीबत

एबीसी न्यूज की जर्नलिस्ट लूसी ठाकरे ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जिसमें चूहों की बारिश होती देखी जा सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि हजारों की तादाद में चूहे जमीन पर गिर रहे हैं। फर्श के ऊपर चूहों का अंबार लग जाता है। वहीं, पंप से गिरे हुए जिंदा चूहे इधर उधर भागते देखे जा रहे हैं। लाखों की संख्या में चूहों के मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में प्लेग फैलने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में इन चूहों ने खेत के खेत बर्बाद कर दिए हैं वहीं गोदामों में रखे सैकड़ों टन फसल को भी चूहे बर्बाद कर चुके हैं। इतना ही नहीं, हजारों चूहे खेत और फैक्ट्री से भागकर अस्पताल तक पहुंच गये हैं, जिनको लेकर आशंका जताई जा रही है कि इन चूहों ने मरीजों की जान को भारी खतरा है। इन तस्वीरों ने ऑस्ट्रेलिया के लोगों को बुरी तरह से डरा रखा है। वहीं, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में कई लोगों में चूहों से जुड़ी बीमारी पाई गई है, जिसको लेकर डॉक्टर स्टडी कर रहे हैं। डॉक्टर ये भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्या ये भी कोई वायरस की तरह तो नहीं है?

भारत को जहर का ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स सरकार ने चूहों को मारने के लिए भारत से 5 हजार लीटर जहर मंगवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की राज्य सरकार ने भारत को प्रतिबंधित जहर ब्रोमैडिओलोन के 5 हजार लीटर यानि करीब 1320 गैलन का ऑर्डर दिया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की केन्द्र सरकार की कमेटी ने अभी तक कृषि भूमि पर जहर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी है। ऑस्ट्रेलिया में रिसर्च करने वाले स्टीव हेनरी ने कहा है कि 'अभी यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल है कि वसंत तक चूहों की वजह से कितना नुकसान हो जाएगा'

चीन से पैसा खाने के बाद पाकिस्तान की नई तैयारी, डॉलर के लिए अमेरिका को देगा सैन्य अड्डा ?चीन से पैसा खाने के बाद पाकिस्तान की नई तैयारी, डॉलर के लिए अमेरिका को देगा सैन्य अड्डा ?

Comments
English summary
Rats in Australia have caused an outcry. After wasting millions of acres of crop, now the rats have entered the houses and are spreading the disease
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X