क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एप्पल ने रूस में अपने प्रोडक्ट की बिक्री पर लगाई रोक, निर्यात को भी किया बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मार्च 02। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से दुनियाभर के तमाम देश रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं। इस बीच मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने भी रूस पर सख्त पाबंदी लगा दी है। दरअसल, एप्पल ने रूस में अपने आईफोन, आईपैड, और मैक सिस्टम समेत अन्य हार्डवेयर पार्ट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा एप्पल ने रूस के न्यूज ऐप आरटी और स्पूतनिक को भी एप्पल स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले कंपनी ने यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाते हुए एप्पल मैप पर यूक्रेन में लाइव ट्रैफिक को अपग्रेड कर दिया था।

Apple

गूगल, मेटा और नेटफ्लिक्स ने भी लगाए प्रतिबंध

एप्पल की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि रूस में हमारे सभी प्रोडक्ट की बिक्री को रोक दिया गया है। हम ऐप्पल की रूसी वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम थे, लेकिन इसके ऑनलाइन स्टोर का कहना है कि यह इस क्षेत्र के लिए बंद है। आपको बता दें कि एप्पल ने पिछले हफ्ते रूस में सभी निर्यात को भी बंद कर दिया, जबकि कुछ सॉफ्टवेयर को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। एप्पल के अलावा Google, मेटा और नेटफ्लिक्स जैसी अन्य तकनीकी कंपनियों ने भी रूस में अपने प्रोडक्ट के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ने भी Apple को एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने रूस को कंपनी के प्रोडक्ट्स, सर्विसेस और App Store से दूर करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम का युवाओं पर असर होगा और रूस के लोग उनकी सेना की इरादों का विरोध करेंगे।

इन कंपनियों ने भी रूस में बंद किया व्यापार

- Ford Motor ने भी रूस में अपने परिचालन को निलंबित कर दिया है।

- एयरबस ने रूस को स्पेयर पार्ट्स भेजना और रूसी एयरलाइनों का समर्थन करना बंद कर दिया। हालांकि इसने कहा है कि यह इस बात का विश्लेषण कर रहा है कि क्या इसका मॉस्को इंजीनियरिंग केंद्र पश्चिमी प्रतिबंधों के तहत स्थानीय ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर सकता है।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन की सूमी यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 600 भारतीय छात्र, खाने-पीने की किल्लत के बीच है मदद का इंतजारये भी पढ़ें: यूक्रेन की सूमी यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 600 भारतीय छात्र, खाने-पीने की किल्लत के बीच है मदद का इंतजार

Comments
English summary
Apple stops online sales and our product export in Russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X