क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाइडन-मोदी मुलाक़ात में हुआ एक दिलचस्प वाक़या

राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी से मज़ाकिया लहजे में पूछा, "क्या हम रिश्तेदार हैं?" लेकिन यहाँ तक बात पहुँची कैसे, जानिए

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
मोदी
EPA
मोदी

भारत-अमेरिका संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका में हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाऊस में मुलाक़ात की थी.

इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू होने से पहले बेहद दिलचस्प वाक़या हुआ.

जब दोनों शीर्ष नेता मिले तो राष्ट्रपति जो बाइडन ने हल्के-फ़ुल्के अंदाज़ में भारत के साथ अपने पारिवारिक संबंध होने का ज़िक्र किया.

बाइडन ने कहा कि जब वो पहली बार अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए थे तो उन्हें मुंबई से एक ख़त मिला था, जिसमें कहा गया था कि उनका उपनाम भी बाइडन है और इसके बाद उन्हें इसके बारे में फिर पता करने का मौक़ा नहीं मिला.

ईस्ट इंडिया कंपनी का किया ज़िक्र

इसके बाद जब वे देश के उप-राष्ट्रपति बने तो भारत दौरे पर गए. इस दौरान स्थानीय मीडिया ने उनसे उनके भारतीय रिश्तेदारों के बारे में पूछा तो बाइडन ने उन्हें उस पत्र के बारे में बताया.

बाइडन ने बताया कि अगले दिन भारतीय प्रेस ने उन्हें बताया कि भारत में कुछ बाइडन्स हैं.

बाइडन ने कहा, "हालांकि, हमने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. मैंने पाया है कि कभी कैप्टन जॉर्ज बाइडन थे जो कि भारत में ईस्ट इंडिया टी कंपनी में थे."

मोदी
Reuters
मोदी

वो ईस्ट इंडिया कंपनी का हवाला दे रहे थे, जिसने औपनिवेशिक भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई भागों में व्यापार को नियंत्रित किया था.

बाइडन अक्सर अपने आइरिश वंशजों के बारे में बात करते रहे हैं और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 'एक आइरिशमैन के लिए ब्रिटिश संबंधों को स्वीकार करना बहुत कठिन होता है.'

बाइडन पहले भी भारतीय लोगों के सामने अपने इस संबंध के बारे में बता चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि ऐसा लगता है कि कैप्टन बाइडन 'भारत में रुके थे और भारतीय महिला से शादी की थी.'

हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन इसके आगे कोई जानकारी नहीं दे पाए लेकिन उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि मोदी वॉशिंगटन में 'मुझे इसके बारे में पता करने में मदद करेंगे.'

मोदी ने दस्तावेज़ों का किया ज़िक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से कहा कि वो कुछ दस्तावेज़ लेकर आए हैं जो कि राष्ट्रपति के मुंबई से संबंध पर रोशनी डालेंगे.

बाइडन ने इस पर मज़ाकिया लहजे में पीएम मोदी से पूछा, "क्या हम रिश्तेदार हैं?"

प्रधानमंत्री ने पुष्टि करते हुए कहा कि 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के वास्तव में उपमहाद्वीप से पारिवारिक संबंध थे.

मोदी ने बाइडन से कहा कि 'शायद हम इस मामले को आगे लेकर जाएंगे और शायद ये दस्तावेज़ आपके काम आ सकते हैं.'

इसके अलावा राष्ट्रपति बाइडन ने भारत-अमेरिका संबंधों पर कहा, "हम जो करते हैं हमारी साझेदारी उससे भी बड़ी है. ये इसको लेकर है कि हम कौन हैं.. हमारे लोकतांत्रिक मूल्य, हमारी विविधता और पारिवारिक संबंध जिसमें 40 लाख भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं वो अमेरिका को मज़बूत बनाते हैं."

राष्ट्रपति बाइडन ने अगले हफ़्ते महात्मा गांधी की जयंती का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'अहिंसा और सहिष्णुता को लेकर उनका संदेश पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक गया है.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
An interesting incident happened during the Biden-Modi meeting
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X