क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाफिज सईद की रिहाई पर अमेरिका सख्त, पाकिस्तान को याद दिलाई आतंकी की ईनामी राशि

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका लगातार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है, सोमवार को यूएस स्पोक्सपर्सन ने आतंकी हाफिज सईद की रिहाई पर पाक सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। यूएस स्पोक्सपर्सन हीथर नुअर्ट ने कहा कि लश्कर-ए-तैयब को अमेरिका ने अच्छे मकसद से ही विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया था। हाफिज सईद की रिहाई को लेकर नुअर्ट ने कहा कि जिस आतंकी के लिए अमेरिका 10 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा है, आशा करते हैं पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

आतंकी हाफिज सईद को रिहाई पर अमेरिका सख्त

हीथर नुअर्ट ने कहा कि हम पाकिस्तान सरकार के साथ कई बार बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि वे उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे और उन्हें पता होना चाहिए कि इस आतंकी के लिए अमेरिका 10 मिलियन डॉलर के ईनाम की घोषणा कर चुका है। साथ ही नुअर्ट ने कहा कि अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया था। नुअर्ट ने कहा हाफिज सईद के चुनाव लड़ने की चर्चा को लेकर अमेरिका निश्चित रूप से इस पर विचार करेगा।

अमेरिका इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डालता आया है। अमेरिका की नई अफगानिस्तान नीति और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी पाकिस्तान पर रोज दबाव बनाया जा रहा है।

लाहौर हाई कोर्ट ने पिछले माह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को नजरंबदी से रिहा कर दिया था। करीब 10 महीनों बाद कैद से बाहर निकलते ही आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर में जिहाद करने और अगले साल पाकिस्तान में चुनाव लड़ने को लेकर घोषणा की थी, जिसके बाद दुनियाभर में पाक सरकार की जमकर आलोचना भी हुई।

Comments
English summary
America slams Pakistan over Hafiz Saeed releasing, says US reward of 10 million dollar for him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X