क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने ISIS पर तेज किया हमला, ओबामा जल्द घोषित करेंगे रणनीति

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका ने आईएसआईएस पर हवाई हमले तेज कर दिये हैं। अब अमेरिका आतंकियों के मुख्य गढ़ को निशाना बना रहा है। इसी क्रम में अमेरिका ने इराक के सुन्नी बहुल क्षेत्र में यफरेटस नदी पर बने बांध के पास जेहादियों पर सिलसिलेवार हवाई हमले किए।

obama

अमेरिका ने किया सिलसिलेवार हवाई हमला

अगस्त में इराक के उत्तरी भाग में आईएसआईएस के खिलाफ हवाई हमले शुरु करने के बाद से अमेरिका ने पहली बार पश्चिमी अनबर प्रांत में हमले किए हैं। अपनी कार्रवाई में विस्तार लिए अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इराक की सरकार के अनुरोध पर अमेरिकी सैन्य बलों ने हदिथा बांध की सुरक्षा कर रहे इराकी सुरक्षा बलों और क्षेत्रीय सुन्नी लोगों की मदद के लिए अनबर प्रांत में हदिथा के पास आईएसआईएस के आतंकवादियों पर निशाना साधा।

पेंटागन के प्रवक्ता रियर एड़मिरल जॉन किरबी ने एक बयान में कहा कि हमने आतंकवादियों को बांध की सुरक्षा और खतरे में डालने से रोकने के लिए ये हमले किये। बांध इराकी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है और सुन्नी कबायली लोग उनकी मदद कर रहे हैं।

किरबी ने बताया कि इस बांध पर नियंत्रण काफी महत्वपूर्ण है। यह मुल्क का दूसरा बड़ा बांध है। इस बांध में किसी तरह के हमले से काफी विनाशकारी बाढ़ आ सकता है जिससे बगदाद में और उसके आस-पास अमेरिकी सैनिकों और सुविधाओं के साथ हजारों इराकी नागरिक भी खतरे में पड़ जाएंगे।

बुधवार को ओबामा बताएंगे रणनीति

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी आईएस के चरमपंथियों से निपटने के लिए इस हफ्ते रणनीति तैयार करने की दिशा में काम करना शुरु कर देंगे। आपको बता दें, नाटो सम्मेलन में ओबामा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आईएसआईएस काफी सख्त दिखे और अन्य दस देशों से भी सहयोग देने की बात कही है।

Comments
English summary
America is set to go on the offensive against ISIS militants after the brutal beheading of two American journalists.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X