क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कितनों को दीवालिया करने के बाद एमेजॉन बंद करेगी किताबों की दुकान

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 03 मार्च। एमेजॉन ने फैसला किया है कि अमेरिका और ब्रिटेन स्थित वे 68 दुकानें बंद कर दी जाएंगी जो किताबें, घर की साज-सज्जा का सामान और खिलौने बेचती थीं. इनमें से कुछ दुकानें तो काफी पुरानी हैं.

amazon to shut its bookstores and other shops as its grocery chain expands

एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में शुरू होने वाली कंपनी के लिए यह कदम एक मील का पत्थर है क्योंकि इस कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में किताबों के कई बड़े विक्रेताओं को दीवालिया कर दिया था, जिनमें 'बॉर्डर्स' जैसे स्टोर थे. एमेजॉन ने कहा है कि अब वह ग्रॉसरी यानी राशन की बिक्री और उसी से संबंधित डिपार्टमेंट स्टोर खोलने पर ध्यान देना चाहती है.

2015 से शुरुआत

एमेजॉन ने 2015 में अमेरिका के सिएटल में पहली दुकान खोली थी. तब से कंपनी ने अपने बिजनस के साथ काफी प्रयोग किए हैं, जैसे कि बिना कैशियर वाली दुकानें, सुपरमार्केट, 4-स्टार नाम की खिलौनों की दुकान और घर के सामान की बिक्री.

आईपीएल के मैदान पर भिड़ सकते हैं एमेजॉन और रिलायंस

इन सब प्रयोगों के पीछे कंपनी का मकसद अपने ऑनलाइन बिजनेस को असल जिंदगी के साथ जोड़ना था. इसका कंपनी को फायदा भी हुआ. किताबों की दुकानों में कंपनी अपनी वेबसाइट के डेटा का प्रयोग कर वे किताबें उपलब्ध कराती थी जो ज्यादा पढ़ी या बेची जा रही हैं. फिर, ऑनलाइन आने वाले रिव्यूज को भी कंपनी ने अपनी दुकानों में खूब इस्तेमाल किया.

लेकिन अपने ही बनाए ऑनलाइन बाजार से कंपनी मात खा गई. किताबों की ऑनलाइन बिक्री के फेर में पड़े ग्राहकों को दुकान तक लाना इतना आसान नहीं रहा. पिछली तिमाही में उसकी दुकानों का रेवन्यू कंपनी के 137 अरब डॉलर यानी 103 खरब भारतीय रुपयों के कुल रेवन्यू का सिर्फ तीन प्रतिशत है. इसमें भी होल फूड का हिस्सा सबसे ज्यादा है.

'सही फैसला है'

वेबडश सिक्यॉरिटीज के एक विश्लेषक माइकल पैक्टर कहते हैं कि इंटरनेट पर अपनी पहुंच के लिए जानी जाने वाली कंपनी के लिए इन दुकानों को बंद करने का फैसला सही ही है. वह कहते हैं कि ये दुकानें उसकी छवि से मेल भी नहीं खातीं, क्योंकि यह वैसा ही होगा जैसे इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला पेट्रोल स्टेशन खोल ले.

पैक्टर कहते हैं, "एमेजॉन के नए सीईओ ऐंडी जैजी ने संभवतया यह फैसला लिया होगा क्योंकि वह पिछले साल जुलाई में पद संभालने के बाद से समीक्षा कर रहे थे. उन्हें समझ में आ रहा है कि रीटेल मुश्किल काम है."

देखेगा, सुनेगा और घर की पहरेदारी करेगा एमेजॉन का नया रोबोट एस्ट्रो

इन दुकानों का कामकाज देखने का जिम्मा एमेजॉन के वाइस प्रेजीडेंट (फिजिकल रीटेल) कैमरन जेन्स के कंधों पर था. वह 14 साल की अपनी सेवाओं के बाद पिछले साल नवंबर में कंपनी से अलग हो गए थे. दुकानों को बंद करने से कितनी नौकरियां जाएंगी, यह एमेजॉन ने अभी नहीं बताया है.

एमेजॉन ने कहा है कि वह अलग-अलग समय पर अपनी पॉप-अप, 4-स्टार और किताबों की दुकानों को बंद करेगी और साइनबोर्ड के जरिए इसकी सूचना ग्राहकों को देगी. कर्मचारियों को हटाए जाने पर पैकेज या फिर कंपनी की अन्य दुकानों पर नौकरी में मदद दी जाएगी. एमेजॉन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि अलग-अलग जगहों पर राशन की नई दुकानें खोली जाएंगी.

वीके/एए (रॉयटर्स)

Source: DW

Comments
English summary
amazon to shut its bookstores and other shops as its grocery chain expands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X