क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch Video: बुर्ज खलीफा के ऊपर खड़ी थी एयर होस्टेस, पीछे से गुजरा Airbus A380,अद्भुत नजारा

Google Oneindia News

दुबई, 16 जनवरी: दुबई एक्सपो को प्रमोट करने के लिए दुनिया की सबसे इमारत से एक बार फिर ऐसा स्टंट किया गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। दरअसल, इस स्टंट को एक एयर होस्टेस ने अंजाम दिया है जो हाथ में कुछ तख्तियां लेकर बुर्ज खलीफा के सबसे टॉप पर बिना किसी सहारे के खड़ी दिख रही है। शुरू में उसने कुछ बोर्ड बदले हैं और लग रहा है कि वह किसी चीज का विज्ञापन कर रही है, तभी पीछे से एमिरेट्स का एक विशाल विमान आया और उसके बैकग्राउंड से होते हुए शानदार तरीके से गुजर गया। यह प्रमोशन एमिरेट्स ने दुबई एक्सपो के लिए किया है और उसी ने सोशल मीडिया पर भी प्रमोट किया है। लेकिन,वीडियो देखने लायक है।

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर एयर होस्टेस का स्टंट

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर एयर होस्टेस का स्टंट

एमिरेट्स ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो डाला है, जिसमें इस एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस अपनी यूनिफॉर्म में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के टॉप पर खड़ी हुई है और उसके हाथों में कुछ तख्तियां हैं, जिसे वह प्रमोट कर रही है। यह वीडियो अक्टूबर, 2021 से मार्च 2022 तक के दुबई एक्सपो के लिए बनाया गया है, जिसे एमिरेट्स ने शेयर किया है। इस वीडियो में बुर्ज खलीफा के टॉप पर स्टंट के लिए खड़ी एयर होस्टेस के हाथ में कई तख्तियां हैं, जिसमें से पहले पर लिखा है, 'मैं अभी भी यहां हूं'। दरअसल, इसे पुराने वाले एक वीडियो से जोड़ने की कोशिश की गई है।

एयर होस्टेस के पीछे से गुजरा एयरबस ए380

एयर होस्टेस के पीछे से गुजरा एयरबस ए380

देखते ही देखते कैमरा घूमता है और एमिरेट्स का एक एयरबस ए380 उस एयर होस्टेस के पीछे से यूं गुजरता है, जैसे कि बस उसको छूते हुए निकलना चाह रहा हो। सिर्फ 59 सेकंड के इस वीडियो को इस शानदार अंदाज में तैयार किया गया है कि आंखें हटाना मुश्किल है। ऐसा लगता है कि इस वीडियो को दुबई एक्सपो के प्रमोशन के लिए पिछले साल 13 से 14 अक्टूबर के बीच फिल्माया गया है।

पूरे स्टंट में मुस्कान बिखेरती रही एयर होस्टेस

पूरे स्टंट में मुस्कान बिखेरती रही एयर होस्टेस

जानकारी के मुताबिक सिर्फ 14 अक्टूबर को ही इस वीडियो को शूट करने के लिए यह हवाई जहाज बुर्ज खलीफा का सात बार चक्कर लगाया था। फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर के मुताबिक इस फिल्म के लिए इस जहाज ने 2,750 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरा था; और स्टंट कर रही एमिरेट्स की एयर होस्टेस 2,723 फीट ऊंची प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी और अपने दिल से सारे खौफ को नजरअंदाज कर वह चेहरे पर सिर्फ मुस्कान बिखरेती हुई खड़ी थी।

एमिरेट्स ने शेयर किया है ये वीडियो

एमिरेट्स ने शेयर किया है ये वीडियो

इस वीडियो की प्रामाणिकता पर इसलिए संदेह नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसे एमिरेट्स ने ब्लू टिक वाले अकाउंट से शेयर किया है और बेवजह यह विमान बुर्ज खलीफा के इतनी नजदीक से उड़ान नहीं भर सकता। इसके अलावा एयर होस्टेस जो संदेश दे रही है और विमान पर जो कुछ लिखा हुआ है, उसमें भी पूरी तरह से तालमेल नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने कश्मीर की तस्वीरों के साथ लिखा ऐसा संदेश, भारत की खूबसूरती पर फिदा हुए यूजर्सइसे भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने कश्मीर की तस्वीरों के साथ लिखा ऐसा संदेश, भारत की खूबसूरती पर फिदा हुए यूजर्स

दुबई एक्सपो 2021-22 का प्रचार

पिछले साल तब सोशल मीडिया पर लोग हैरान-परेशान रह गए थे,जब एमिरेट्स ने एक विज्ञापन डाला था, जिसमें उसकी एक 'फ्लाइट अटेंडेंट' दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत यानी बुर्ज खलीफा के ऊपर बैठी हुई थी। इसलिए इस बार एयर होस्टेस को वहां पर खड़े हुए दिखाया गया है और उसने लिखा है कि 'मैं अभी भी यहीं हूं।' यह वीडियो दुबई एक्सपो 2021-22 के लिए फिल्माया गया है और इससे यह भी जाहिर हो जाता है कि पिछला वाला वीडियो भी असली था।

English summary
The air hostess did a stunt standing on the world's tallest building Burj Khalifa in Dubai, Emirates' Airbus A380 passed behind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X