क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी विमान के दोनों पायलटों के बीच फ्लाइट में मारपीट, इनकी वजह से बाल-बाल बचे यात्री

Google Oneindia News

पेरिस, 29 अगस्त: एयर फ्रांस की एक उड़ान में पायलटों के बीच मारपीट की अजीब घटना सामने आई है। पायलट और को-पायलट आपस में ऐसे भिड़ गए थे कि उनकी लड़ाई की आवाज कॉकपिट से बाहर तक आ रही थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए क्रू के बाकी सदस्यों ने कॉकपिट में घुसकर दोनों को अलग-अलग किया, तब जाकर वे कहीं शांत होने को तैयार हुए। लेकिन, दोनों पायलटों के तेवर को देखकर एक क्रू मेंबर ने कॉकपिट में ही बैठे रहने का फैसला लिया और तब जाकर विमान अपने गंतव्य की ओर बढ़ पाया और उसे सुरक्षित लैंड कराया जा सका। हाल के दिनों में एयर फ्रांस में इस तरह की लापरवाही की यह कम से कम तीसरी बड़ी घटना है।

दोनों पायलटों के बीच फ्लाइट में मारपीट

दोनों पायलटों के बीच फ्लाइट में मारपीट

एयर फ्रांस के दोनों पायलटों के बीच कॉकपिट के अंदर ही जमकर बवाल हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के कॉलर पकड़ लिए और इनके बीच हाथापाई की भी रिपोर्ट सामने आ रही है। घटना के दौरान एयर फ्रांस का वह विमान जिनेवा और पेरिस के बीच उड़ान पर था। पहले यह रिपोर्ट ला ट्रिब्यून नाम के अखबार में छपी थी, जिसे शनिवार को एयर फ्रांस की महिला प्रवक्ता ने कंफर्म किया है। जानकारी के मुताबिक दोनों पायलटों के बीच यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए मारपीट की यह घटना एयरबस जेटलाइनर की कॉकपिट में जून में घटी थी।

पायलटों के खिलाफ मैनेजमेंट के फैसला का इंतजार

पायलटों के खिलाफ मैनेजमेंट के फैसला का इंतजार

प्रवक्ता का दावा है कि दोनों पायलटों के बीच हुई मारपीट की घटना को तत्काल ही सुलझा लिया गया था और उसके बाद विमान ने सामान्य रूप से आगे की यात्रा तय की। हालांकि, दोनों पायलटों के खिलाफ मैनेजमेंट उनके इस 'पूरी तरह से अनुचित व्यवहार' पर क्या फैसला लेता है, इसका अभी तक इंतजार है। पायलटों के बीच इस तरह की मारपीट की घटना का खुलासा तब हुआ है, जब फ्रांस के सिविल एविएशन सेफ्टी इंवेस्टिगेशन अथॉरिटी बीईए ने एयर फ्रांस में हुई लापरवाही की कई घटनाओं को चिन्हित किया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है। हालांकि, एयरलाइंस ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने का वादा किया है।

क्रू मेंबर के चलते बची यात्रियों की जान!

क्रू मेंबर के चलते बची यात्रियों की जान!

जून में जो घटना हुई थी, उसके बारे में न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान उड़ान भरने के बाद ऊंचाई पर पहुंचा, पायलट और को-पायलट आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और संभवत: एक ने दूसरे को मारा या थप्पड़ लगा दिया। जब केबिन-क्रू को कॉकपिट से आवाजें सुनाई दीं तो वे भागकर वहां पहुंचे और दोनों को अलग करने की कोशिश शुरू कर दी। ला ट्रिब्यून के मुताबिक एक क्रू तो पूरी उड़ान के दौरान कॉकपिट में ही बैठा रहा। बीईए ने कहा है कि उसे इस घटना के में सूचना नहीं दी गई थी, क्योंकि इससे उड़ान पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ा था। यानी अगर क्रू मेंबर दोनों पायलटों को दूर रखने के लिए नहीं बैठा रहता तो उड़ान पर इसका क्या असर पड़ सकता था, इससे बीईए अंजान बना रहा। खैर, क्रू की वजह से विमान अपने गंतव्य तक पहुंचने और सुरक्षित लैंडिंग में सफल रहा।

विमान के टैंक से गायब हो गया था 1.4 टन इंधन

विमान के टैंक से गायब हो गया था 1.4 टन इंधन

इसके साथ ही मंगलवार को बीईए की एक और रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि एयरबस ए330 के पायलटों ने चाड के ऊपर से गुजरते वक्त पाया था कि विमान के टैंक से 1.4 टन इंधन गायब है। इसमें क्रू पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इंजन के लीक को बंद नहीं करने या नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरने का विकल्प नहीं चुनकर हवा में या लैंडिंग के दौरान आग लगने के जोखिम को बढ़ा दिया। हालांकि, यह भी विमान भी सुरक्षित लैंड हुआ था। यह घटना दिसंबर, 2020 की है।

इसे भी पढ़ें- Video: नहीं मिली शराब तो महिला ने फ्लाइट में काटा ऐसा हंगामा, पायलट को रूट बदलकर करानी पड़ी लैंडिंगइसे भी पढ़ें- Video: नहीं मिली शराब तो महिला ने फ्लाइट में काटा ऐसा हंगामा, पायलट को रूट बदलकर करानी पड़ी लैंडिंग

पेरिस एयरपोर्ट पर लैंडिंग मिस कर चुका है विमान

पेरिस एयरपोर्ट पर लैंडिंग मिस कर चुका है विमान

इससे पहले अप्रैल में भी बीईए ने जांच में पाया था कि एयर फ्रांस के एक विमान के साथ उड़ान के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे 'गंभीर' माना गया था। बोइंग 777 एयरलाइनर के पायलट ने पेरिस के चार्ल्स डे गउल्ले एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग नहीं कराई और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से यह कह दिया कि विमान इस प्रयास के लिए तैयार नहीं था। न्यूयॉर्क से आ रहे इस विमान की दूसरे प्रयास में सुरक्षित लैंडिंग करवाई जा सकी। (तस्वीरें- प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
A strange incident has come to light between pilots on an Air France flight. The pilot and co-pilot clashed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X