क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्लिन में देश भक्ति के गीत से बच्चे ने पीएम मोदी का जीता दिल, कमेडियन के कमेंट पर गजब की नसीहत

Google Oneindia News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) का जिस क्षेत्र में दौरा होता है आमतौर पर वे वहां की खास चीजों का जिक्र करना कभी नहीं छोड़ते। उनके भाषणों में राष्ट्रवाद का मुद्दे को प्रमुखता से देखा और सुना जाता है। वहीं इस पर तमाम तरह के कमेंट में देखे जाते हैं। कमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) अक्सर पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर कुछ न कुछ टिप्पणी करते रहते हैं। लेकिन इस बार एक बच्चे के पिता ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

बर्लिन में बच्चे ने पीएम के सामने गाया गीत

बर्लिन में बच्चे ने पीएम के सामने गाया गीत

बर्लिन में पीएम मोदी और एक बच्चे के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया। जिसमें बच्चे ने 'हे जन्मभूमि भारत' गाना पीएम के आगे गाया। जिस पर पीएम मोदी ने भी उसका साथ दिया। इसको लेकर कमेडिन कुणान कामरा से रहा नहीं गया और उन्हेंने इसे एडिट कर अलग विषय के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

कुणाल कामरा ने एडिटेड वीडियो किया पोस्ट

कुणाल कामरा ने एडिटेड वीडियो किया पोस्ट

एक देशभक्ति गीत के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मनी की यात्रा पर बुलाया था। लेकिन कुणाल कामरा ने बच्चे के साथ पीएम की बातचीत उस गाने को बदल दिया। कामरा ने वीडियो के एडिट कर 'हे जन्मभूमि भारत' का जगह पर 2010 की फिल्म 'पीपली लाइव' का गाना 'मंहंगाई डायन खाए जाते है' जोड़ दिया था।

 कमेडिन की बच्चे के पिता ने की खिंचाई

कमेडिन की बच्चे के पिता ने की खिंचाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बर्लिन यात्रा के दौरान गाना सुनाने वाले बच्चे के पिता ने के ट्विट के जरिए कामरा को सलाह दी है। ट्विट में कुणाल को बच्चे के पिता ने कॉमेडियन से अपने जोक्स को सुधारने की सलाह दी और कहा कि उनके बेटे को राजनीति से दूर रखा जाए।

कुणाल कामरा ने एडिटेड वीडियो किया पोस्ट

कुणाल कामरा ने एडिटेड वीडियो किया पोस्ट

एक देशभक्ति गीत के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जर्मनी की यात्रा पर बुलाया था। लेकिन कुणाल कामरा ने बच्चे के साथ पीएम की बातचीत उस गाने को बदल दिया। कामरा ने वीडियो के एडिट कर 'हे जन्मभूमि भारत' का जगह पर 2010 की फिल्म 'पीपली लाइव' का गाना 'मंहंगाई डायन खाए जाते है' जोड़ दिया था।

कुणाल कामरा को गजब की नसीहत

कुणाल कामरा को गजब की नसीहत

बच्चे के पिता ने कमेडियन को सलाह देते हुए आगे कहा कि मेरे मासूम बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने घटिया चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करें। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने बच्चे की गाने की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्विट कर कहा 'दिल खुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज को देख के।'

Comments
English summary
A Father slams Kunal Kamra says Keep my kid out of politics who sang for PM Modi in Berlin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X