क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

53 देशों में 3036 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित, 25 की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य एजेंसी लगातार अपनी कोशिशों में जुटी हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है, जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी भारत के कई नागरिक कोरोना वायर से संक्रमित हैं। विदेश में रह रहे 3036 भारतीय लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ये तमाम भारतीय 53 देशों में हैं। इन 53 देशों में कोरोना वायरस से 25 भारतीय लोगों की मौत हो गई है। विदेश में फंसे भारतीयों को सलाह दी गई है कि वह अपने देश में स्थित भारतीय मिशन से संपर्क करें, वहां उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

corona

स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं। देशभर में वायरस से 414 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1489 है।

325 जिलों में नहीं संक्रमण

लव अग्रवाल ने बताया कि हमारी इस लड़ाई में अब तक फील्ड स्तर पर किए गए एक्शन के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी केस नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर अगर 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक ठीक हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है। उन्होंने आगे कहा, ऐसे जिले जहां पहले केस आए थे लेकिन फील्ड एक्शन के द्वारा उनके नियंत्रण और ​कंटेनमेंट से संबंधित जो काम हुआ है उसके तहत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां पिछले 28 दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है।

WHO के साथ मिलकर कर रहे काम
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा निगरानी को और मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है। ICMR के डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि आज तक हमने 2,90,401 लोगों का टेस्ट किया है इनमें से 30,043 लोग जिनका टेस्ट कल हुआ, उसमें 26,331 का टेस्ट ICMR नेटवर्क के 176 लैब में हुआ और 3,712 टेस्ट निजी लैब में हुए जिनकी संख्या 78 है।

इसे भी पढ़ें- 'हम भारत में ही ज्यादा सेफ हैं' कहते हुए अंग्रेज गुजरात में रुके, वापस अपने देश नहीं गएइसे भी पढ़ें- 'हम भारत में ही ज्यादा सेफ हैं' कहते हुए अंग्रेज गुजरात में रुके, वापस अपने देश नहीं गए

Comments
English summary
3036 Indian coronavirus positive across 53 nation 25 died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X