इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिलाएं कॉलेज छात्रों को चुपके से थमा देती थीं गांजे की पुड़िया, डेढ़ करोड़ का माल जब्त

Google Oneindia News

Indore news, इंदौर। नारकोटिक्स विंग इंदौर ने डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का गांजा जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर बड़वानी जिले से गांजा लाकर इंदौर में पुड़िया बनाकर बेचते थे। इन तस्करों के सबसे बड़े ग्राहक स्कूल और कॉलेज के छात्र हुआ करते थे। यही नहीं बल्कि गांजे के इस गंदे धंधे में इनके घरों की महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं।

Rs 1.5 crores ganja Seized by narcotics wing indore

नारकोटिक्स विंग के DIG डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि नारकोटिक्स विंग को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने ऑटो रिक्शा में किशनगंज थाना क्षेत्र के उमरिया गाँव से गांजा लेकर इंदौर जाता है। सूचना पर नारकोटिक्स विभाग की 2 टीम बनाई गई और ऑटो की मदद से ही उस ऑटो का पीछा किया गया। जैसे ही तस्कर गांजा लेकर निकला टीम ने उसे धरदबोच लिया। ऑटो रिक्शा की जाँच करने पर उसमे से 145 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है।

साथी का नाम भी उगला

साथी का नाम भी उगला

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पवन धीमान बताया है। साथ ही उसने कबूल किया है कि वह अपने साथ अजीत बोरासी के साथ मिलकर गांजा बेचने का काम करता है। उसके बताए अनुसार विभाग की टीम ने अजीत बोरासी को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि ये लोग बड़वानी जिले के गाँव से बड़ी मात्रा में गांजा लाते हैं।

Ganje ki pudiya बनाकर बेचना आसान

Ganje ki pudiya बनाकर बेचना आसान

उसे शहर के बाहर के स्थानों पर रख देते हैं फिर वहां से इंदौर लाकर पुड़िया बनाकर बेचते हैं उनके सबसे अधिक ग्राहक स्कूल और कॉलेज के छात्र होते है। आरोपी पवन धीमान ऑटो चलाने के साथी ही गांजा भी बेचने का काम करता है। छात्रों को गांजा सप्लाई करने में महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Indore में निमाड़ क्षेत्र से लाया जाता है Ganja

Indore में निमाड़ क्षेत्र से लाया जाता है Ganja

इंदौर शहर में कई स्थानों पर मादक पदार्थ बेचने का काम किया जाता है। गांजे पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसे अधिकतर स्थानों पर पुड़िया के तौर पर बेचा जाता है। अधिकतर गांजा निमाड़ क्षेत्र से लाया जाता है। ऐसे में विभाग को आवश्यकता है कि उन स्थानों पर भी नकेल कासी जाए, जहा से ये गांजा लाया जाता है।

Comments
English summary
Rs 1.5 crores ganja Seized by narcotics wing indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X