इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP: नगर सरकार में MIC का ऐलान, इन पार्षदों को मिली जगह

Google Oneindia News

इंदौर, 18 अगस्त: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सियासत के गढ़ इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए नगर सरकार की एमआईसी घोषित की, एमआईसी सदस्यों की सूची पर एक नजर डाले तों इसमें विधायकों की पसंद के साथ-साथ संगठन और महापौर की पसंद के पार्षद भी नजर आ रहे हैं। लंबे चले मंथन के बाद आखिरकार अमृत निकल ही गया, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव की टीम यानी इंदौर नगर सरकार की एमआईसी घोषित कर दी गई है। एमआईसी में किन पार्षदों को लिया जाए, इसे लेकर लगातार मंथन का दौर जारी था, जहां आखिरकार लंबे चले मंथन के बाद वह वक्त आ ही गया जब एमआईसी सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया गया। एमआईसी सदस्यों की सूची पर एक नजर डालें तो इसमें विधायक की पसंद के साथ साथ संगठन और महापौर की पसंद के पार्षदों को तवज्जो दी गई है।

indore

इन पार्षदों को मिली MIC में जगह

नगर निगम की एमआईसी पर एक नजर डालें तो इसमें विधानसभा एक से निरंजन सिंह चौहान और अश्विनी शुक्ला को एमआईसी में जगह मिली है। वहीं विधानसभा दो से राजेंद्र राठौर और जीतू यादव को एमआईसी सदस्य बनाया है। विधानसभा तीन से एकमात्र मनीष शर्मा मामा को एमआईसी में जगह मिली, तो वहीं चार नंबर विधानसभा से प्रिय डांगी और राकेश जैन एमआईसी में शामिल हैं। विधानसभा पांच से राजेश उदावत और नंदकिशोर पहाड़िया का नाम एमआईसी में नजर आ रहा है, तो वहीं राउ विधानसभा से बबलू शर्मा को एमआईसी में जगह मिली है।

इंदौर शहर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सियासत के गढ़ इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए नगर सरकार की एमआईसी घोषित कर दी है। वहीं अब नई एमआईसी के साथ इंदौर शहर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा, जहां देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब स्वच्छता में लगातार छठवीं बार नंबर वन आने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इंदौर शहर में अलग-अलग विकास कार्यों का सिलसिला भी जारी है।

ये भी पढ़े- विदेश से स्वदेश लौटे कैलाश विजयवर्गीय, बिहार की नीतीश सरकार पर कसा तंजये भी पढ़े- विदेश से स्वदेश लौटे कैलाश विजयवर्गीय, बिहार की नीतीश सरकार पर कसा तंज

English summary
MIC members announced in Indore, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X