मैंगो जत्रा में रत्नागिरी और देवगढ़ के हापुस की डिमांड, ये है खासियत!
इंदौर, 13 मई: मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर में एक बार फिर देश भर की सबसे उत्तम क्वालिटी के आमों की आमद हुई है, जहां शहर में पिछले कई वर्षों से लगाई जाने वाली मैंगो जत्रा का आयोजन 2 सालों के बाद एक बार फिर से किया जा रहा है. मराठी सोशल ग्रुप की ओर से लगाई गई इस मैंगो जत्रा में महाराष्ट्र के रत्नागिरी और देवगढ़ के प्रसिद्ध हापुस आम की विभिन्न किस्मों को रखा गया है. 13 मई से 15 मई तक चलने वाली इस मैंगो जत्रा में आम से निर्मित होने वाले अलग-अलग खाद्य उत्पादों को भी शामिल किया गया है. मैंगो जत्रा के माध्यम से विभिन्न किस्मों के आमों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. शहर के ढक्कन वाला कुआं पर आयोजित होने वाले इस मैंगो जत्रा कार्यक्रम को लेकर शहर वासियों में उत्साह है, जहां जत्रा के पहले दिन बड़ी संख्या में इंदौरी हापुस आम का स्वाद चखने जत्रा पहुंचे.

खानपान के व्यंजनों के स्टाल लगे
ढक्कन वाला कुआं पर आयोजित मैंगो जत्रा कार्यक्रम में खानपान के स्टाल भी लगाए गए हैं, जिसमें विभिन्न मराठी व्यंजनों को शामिल किया गया है. साथ ही गृह उद्योग से जुड़ी वस्तुओं के स्टाल भी लगाए गए हैं. 15 मई तक चलने वाली इस जत्रा में शामिल होकर इंदौर वासी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आमों का स्वाद चख सकेंगे. साथ ही आमों की अलग-अलग क्वालिटी को निहार सकेंगे.
महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से आए आम
मैंगो जत्रा में शामिल होने अलग-अलग राज्यों के किसान इंदौर आए हुए हैं, जहां महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से उच्च क्वालिटी और अलग-अलग तरह के आमों को इंदौर लाया गया है. इंदौर की जनता खानपान की शौकीन मानी जाती है, इसी के चलते अलग तरह की मैंगो यात्रा का आयोजन हर साल इंदौर में किया जाता है, जहां कई सालों से यह आयोजन सफल होता चला जा रहा है.
रत्नागिरी और देवगढ़ के हापूस की मांग
मैंगो जत्रा में रत्नागिरी और देवगढ़ के हापुस की अच्छी खासी मांग है, जहां रत्नागिरी और देवगढ़ का हापूस खासा पसंद आ रहा है. साथ ही मैंगो जत्रा में आम पापड़ और अलग-अलग आमों के उत्पाद खासे पसंद किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े- राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने बढ़ाया तापमान, लू की चपेट में मालवा-निमाड़!