इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर दिखेगा MP के पर्यटन का सुंदर नजारा, कुछ इस तरह होगी ब्रांडिंग

Google Oneindia News

इंदौर, 24 सितंबर : मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरीकों से प्रयास करती नजर आ रही है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश में लगातार पर्यटन की स्थिति भी सुधरती चली जा रही है, लगातार पर्यटन सुधार की दिशा में काम कर रही मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अलग तरह का प्रयास किया है, जहां सरकार के इस प्रयास की जमकर सराहना भी हो रही है। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर 24 सितंबर को शाम 6 बजे गुजरात के गांधीधाम रेलवे जंक्शन में गरबा एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 12937/38) पर मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग का अनावरण करेंगी।

indore

पर्यटन गतिविधियों का प्रचार होगा

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पश्चिम रेलवे के सहयोग से गुजरात के गांधीधाम और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली गरबा एक्सप्रेस ट्रेन पर प्रदेश के पर्यटन गंतव्य, आयोजन और मेलों की ब्रांडिंग करवाई गई है। गर्भा एक्सप्रेस पर की गई ब्रांडिंग के चलते मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों सहित जल महोत्सव, मांडू उत्सव, स्काई डाइविंग, हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का भी प्रचार होगा। वहीं ट्रेन पर की गई मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग में अलग-अलग पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया गया है। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों की खूबसूरती कुछ इस कदर है कि ब्रांडिंग के बाद अब ट्रेन भी काफी खूबसूरत नजर आ रही है।

ट्रेन मध्यप्रदेश सहित 6 राज्य से गुजरेगी

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, गरबा एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम से शाम 6:10 बजे रवाना होगी और गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए हावड़ा स्टेशन पर तीसरे दिन दोपहर 12:55 बजे पहुँचेगी। इस दौरान ट्रेन मध्यप्रदेश सहित 6 राज्य से गुजरेगी। इन राज्यों में मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों सहित जल महोत्सव, मांडू उत्सव, स्काई डाइविंग, हॉट एयर बलून जैसी गतिविधियों का भी प्रचार होगा। वहीं अब इस तरह की ब्रांडिंग से मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जहां मध्य प्रदेश में पर्यटन की स्थिति सुधरेगी तो वहीं अलग-अलग राज्यों के लोग पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश आएंगे।

ये भी पढ़े- क्या MP में अब नजदीक है मानसून की विदाई का वक्त, जानिए क्या कहता है मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान?ये भी पढ़े- क्या MP में अब नजदीक है मानसून की विदाई का वक्त, जानिए क्या कहता है मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान?

English summary
Madhya Pradesh tourism, Indian railway, Garba Express, Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X