इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indore : सांवेर को मिली सौगात, मंत्री तुलसी सिलावट ने किया करोड़ो के विकासकार्यों का लोकार्पण

Google Oneindia News

मंत्री तुलसी सिलावट अपनी विधानसभा सांवेर को लगातार विकासकार्यों की सौगात दे रहे हैं, जहां एक बार फिर सांवेर विश्राम गृह के पास लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए सर्वसुविधा युक्त' स्व. माधवराव सिंधिया उद्यान' का लोकार्पण किया गया। अपने कर्मठ अंदाज और संवेदनशील व्यवहार के लिए जनता के बीच अलग पहचान रखने वाले मंत्री तुलसी सिलावट ने एक बार फिर सांवेर विधानसभा को बड़ी सौगात दी है। 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बने स्व. माधवराव सिंधिया उद्यान' के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट के साथ सांसद शंकर लालवानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर समेत तमाम जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

indore

सांवेर को लगातार मिल रही सौगात

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, इस गार्डन के निर्माण से स्वर्णिम सांवेर के विकास रथ में समृद्धि का एक और पहिया जुड़ चुका है। विभिन्न विशेषताओं और सुविधाओं से सुसज्जित इस उद्यान की संकल्पना हम सभी सांवेरवासियों ने की थी जो सभी के आशीर्वाद से धरातल पर उतर चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सशक्त नेतृत्व और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से सांवेर प्रगति के नित नए सौपानों पर चढ़ता जा रहा है। कुलमिलाकर, देखा जाए तो मंत्री तुलसी सिलावट अपनी विधानसभा सांवेर को लगातार विकासकार्यों की सौगात दे रहे हैं, जहां एक बार फिर सांवेर विश्राम गृह के पास लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए सर्वसुविधा युक्त' स्व. माधवराव सिंधिया उद्यान' का लोकार्पण किया गया।

वार्ड क्रमांक 36 में किया भूमिपूजन

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम नेपानिया के वार्ड क्रमांक 36 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पार्षद सुरेश कुरवाड़े, जोनल अधिकारी परागी गोयल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने बताया कि, वार्ड क्रमांक 36 में 1 करोड़ 88 लाख से अधिक के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अंतर्गत ग्राम निपानिया में ड्रेनेज लाइन 35 लाख रुपए से, पिपलिया कुमार गांव में ड्रेनेज लाइन 35 लाख रुपए से, अंकुर आगन में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य 15 लाख रुपए से, आईसर शोरूम से एमआर 11 तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य 25 लाख रुपए से, श्री रामकाकड़ में आंगनवाड़ी निर्माण कार्य 8 लाख रुपए से, शुभसंपदा में ड्रेनेज लाइन डालने का कार्य 55 लाख रुपए से तथा स्पेसपार्क में गार्डन का कार्य 15 लाख रुपए से विकास कार्य का भूमिपूजन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा किया गया।

ये भी पढ़े- MP की मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोली- बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दोये भी पढ़े- MP की मंत्री उषा ठाकुर का बयान, बोली- बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दे दो

English summary
Indore sanwer devlopment, minister Tulsi silawat, Indore, Madhya Pradesh news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X