इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथों में बंदूक, आंखों पर काला चश्मा लगा घोड़ी पर सवार दुल्हन की बारात में पूरा शहर नाचा, देखें वीडियो

हाथों में बंदूक, आंखों पर काला चश्मा लगा घोड़ी पर सवार दुल्हन की बारात में पूरा शहर नाचा

Google Oneindia News


Indore News, इंदौर। शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हन का बुलेट पर सवार होकर आना या दूल्हे का हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचने के मामले तो आपने खूब सुने और देखें होंगे, मगर मामला थोड़ा अनूठा है। इसमें दुल्हन न केवल घोड़ी पर सवार होकर पूरे शहर में घूमी बल्कि हाथों में बंदूक भी थामी। यह शादी मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रही है।

Indore Bride Take the gun in hands at Pre Wedding ceremony

दरअसल, इंदौर ​के परदेशीपुरा निवासी अशोक शर्मा की बेटी पूजा की 23 जनवरी को शादी है। शादी से पहले पूजा ने अपने माता-पिता से शादी को यादगार बनाने की ख्वाहिश जताई थी। दुल्हन यह इच्छा पूरी करने के लिए मंगलवार रात को उसकी शहर में सबसे अनूठी बिंदौरी निकाली गई।

काला चश्मा लगाकर आई बंदूक वाली दुल्हन

काला चश्मा लगाकर आई बंदूक वाली दुल्हन

साफा बांधे और काला चश्मा लगाकर सजी-धजी पूजा को घोड़ी पर बैठाया गया और उसके हाथ में बंदूक थमाई गई। इसके बाद पूरे गाजे-बाजे से पूजा की बिंदौरी निकाली गई, जिसे पूरा शहर देखता रह गया। लोगों में इस अनूठी बिंदौरी और बंदूक वाली दुल्हन की तस्वीरें लेनी की होड़ मच गई।

गुलाबी साफा बांध जमकर नाचीं महिलाएं

गुलाबी साफा बांध जमकर नाचीं महिलाएं

दुल्हन पूजा की​ बिंदौरी में उसका लुक आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा परिवार के लोगों ने गुलाबी साफा बांधकर जमकर डांस किया। खास बात यह रही कि इस शादी में महिलाएं भी साफे में नजर आई। पूजा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर और आर्टिस्ट है। उसने भी घोड़ी पर बैठे बैठे ही ठुमके लगाए।

थोड़ी देर बाद बदल गया Indore bride लुक

थोड़ी देर बाद बदल गया Indore bride लुक

दुल्हन पूजा की इस बारात में उसने थोड़ी देर बाद अपना लुक भी बदल लिया। दरअसल, वह पहले हाथ में बंदूक थामे, आंखों पर काला चश्मा लगाए थी। बाद में चश्मा उतार दिया और हाथ बंदूक की जगह तलवार थाम ली। बताया जा रहा है कि बंदूक लाइसेंसशुदा थी।

राजस्थानी परम्परा को रखा कायम

राजस्थानी परम्परा को रखा कायम

पूजा के पिता अशोक शर्मा ने बताया कि उनका परिवार बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं करता है। बेटी की शादी में उसी तरह से जश्न मनाया गया, जिस तरह से बेटे की शादी में होता है। राजस्थान में ​बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली जाती है। शर्मा के परिवार ने भी राजस्थान की इस अनूठी परम्परा को आगे बढ़ाया है।

पूरे शहर में हो रहे इसके चर्चे

पूरे शहर में हो रहे इसके चर्चे

बंदूक वाली इस दुल्हन के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं। इसकी बिंदौरी का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर शेयर किया जा रहा है। लोगों ने पूजा के परिवार के इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों के प्रति परिवार की ऐसी सोच सबको रखनी चाहिए।

Comments
English summary
Indore Bride Take the gun in hands at Pre Wedding ceremony
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X