इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अंतर्राष्ट्रीय डांस स्पर्धा में चमके MP के दिव्यांग रवि, पाकिस्तान को पटखनी देकर जीता गोल्ड

नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग डांस प्रतियोगिता में रवि शुक्ला ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। रवि शुक्ला ने यह गोल्ड मेडल पाकिस्तान समेत 4 देशों के कलाकारों को पछाड़कर हासिल किया है।

Google Oneindia News

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रहने वाले दिव्यांग डांसर रवि शुक्ला ने एक बार फिर अपनी कला का दम दिखाया है, जहां नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग डांस प्रतियोगिता में रवि शुक्ला ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। रवि शुक्ला ने यह गोल्ड मेडल पाकिस्तान समेत 4 देशों के कलाकारों को पछाड़कर हासिल किया है। वहीं गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब रवि अपने शहर खंडवा पहुंचे, तो उनका परिजनों और चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रशंसकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

कुछ इस तरह रवि ने हासिल की उपलब्धि

कुछ इस तरह रवि ने हासिल की उपलब्धि

डांसर रवि शुक्ला की उपलब्धि पर यदि नजर डाली जाए तो उन्होंने कलाकारों की नगरी कहे जाने वाले शहर मायानगरी मुंबई में डांस चैंपियन 2022 शानदार डांस की प्रस्तुति दी, और गोल्ड मेडल जीतकर खंडवा शहर का नाम रोशन किया। रवि शुक्ला दिव्यांग होने के बावजूद लगातार प्रैक्टिस करते रहे हैं। यही कारण रहा कि, रवि शुक्ला को शानदार उपलब्धि हासिल हुई। ऐसा कहा जाता है कि, मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। जी हां, इन्हीं पंक्तियों को खंडवा के दिव्यांग डांसर रवि शुक्ला ने साकार कर दिखाया है, जहां रवि शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय डांस स्पर्धा में पाकिस्तान समेत कई देशों को पछाड़ दिया।

अलग-अलग जगह पर किया डांस

अलग-अलग जगह पर किया डांस

खंडवा के रहने वाले रवि शुक्ला ने देश भर में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए डांस की शानदार प्रस्तुति दी है। वहीं हाल की में मां वैष्णो फेस्टिवल कटरा और मुस्कान ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे डांस कला के प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए रवि ने वाघा बॉर्डर समेत दो अन्य स्थानों पर अपने डांस की प्रस्तुति दी थी, जहां रवि ने पहला डांस कटरा ऑडिटोरियम में किया था, तो वहीं दूसरा डांस जम्मू कश्मीर में किया था। वहीं इसके बाद तीसरा डांस रवि ने वाघा बॉर्डर पर कर फौजियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी।

फौजियों ने की थी सराहना

फौजियों ने की थी सराहना

वाघा बॉर्डर पर डांस की प्रस्तुति देने वाले रवि का डांस देखकर फौजियों ने रवि की जमकर तारीफ की थी। इतना ही नहीं बॉर्डर के ब्रिगेडियर ने रवि को सम्मानित करते हुए हर साल यहां आने का आमंत्रण भी दिया था। वहीं अब आने रवि ने महानगर मुंबई में आयोजित हुई डांस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, और अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। रवि के इस डांस परफॉर्मेंस के बाद अब रवि के परिवार समेत खंडवा के हर एक शहर वासी में खुशी का माहौल व्याप्त है, जहां रवि ने अपनी शानदार प्रस्तुति के चलते हर एक खंडवा वासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

ये भी पढ़े- Ujjain : Mahakal Mandir में महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाया डांस Video, मचा हड़कंप

English summary
Disabled dancer Ravi Shukla won gold in international dance competition
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X