क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Zimbabwe ने PaK से 6 साल पुराने 'धोखे' का लिया बदला, जानिए क्या है मिस्टर बीन कांड ?

Google Oneindia News

ZIM vs PAK T20 World Cup 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के बेहद रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से करारी शिकस्त झेलने के बाद पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर जबरदस्त बेइज्जती झेलनी पड़ी। इस बीच जिम्बाब्वे की 6 साल पहले पाकिस्तान द्वारा किए फ्रॉड की भी यादें भी ताजा हो गईं। वो फ्रॉड जिसे 'मिस्टर बीन कांड' कहा जाए तो बेहतर होगा। खुद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने 'मिस्टर बीन कांड' जिक्र करते हुए पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया है। ऐसे में लोगों में उत्सुकता है कि आखिर पाकिस्तान से 'मिस्टर बीन' का क्या कनेक्शन है। आइए जानते हैं क्या है पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच 'मिस्टर बीन कांड'?

2016 में पाकिस्तान की कंपनी ने किया था कांड

2016 में पाकिस्तान की कंपनी ने किया था कांड

जिम्बाब्वे में साल 2016 में एक एग्रीकल्चर शो का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी कंपनी भी पार्टनर थी। शो में मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन का रोल निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन को बतौर गेस्ट शामिल होना था। यहीं पर पाकिस्तानियों ने कांड कर दिया।

शो में ले आए थे मिस्टर बीन का हमशक्ल, तब से चिढ़ा था Zim

शो में ले आए थे मिस्टर बीन का हमशक्ल, तब से चिढ़ा था Zim

पाकिस्तनी कंपनी ने शो में रोवन एटकिंसन का हमशक्ल पाकिस्तानी कॉमेडियन भेज दिया। नकली मिस्टर बीन देखते ही लोगों के चेहरे उतर गए थे। इसके बाद से ही जिब्बाब्वे के लोग पाकिस्तान को नाराज थे और अब छह साल बाद जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम ने बदला पूरा कर लिया है।

राष्ट्रपति ने कहा- अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना

राष्ट्रपति ने कहा- अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान टीम पर कटाक्ष किया है और उन्हें अगली बार ऑरिजनल मिस्टर बीन भेजने के लिए कहा है। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, ''जिम्बाब्वे ने क्या मैच जीता है, टीम को बहुत बहुत बधाई। अगली बार से असली मिस्टर बीन को भेजिए।'' मैच से पहले नगुगी चसुरा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बतौर जिम्बाब्वे नागरिक हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की बजाय नकली पाक बीन दिखा दिया था। हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे। दुआ करो कि कल बारिश तुम्हें बचा ले।'

PAK vs ZIM: पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा ने ही पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, संघर्ष भरी है कहानीPAK vs ZIM: पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा ने ही पाकिस्तान के जबड़े से छीन ली जीत, संघर्ष भरी है कहानी

Comments
English summary
zimbabwe vs pakistan mister bean connection president Emmerson Mnangagwa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X