क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युवाओं को ISIS के लिए प्रेरित करता था जाकिर नाइक का करीबी, गिरफ्तार

Google Oneindia News

मुंबई। इस्‍लाम के विवादित प्रचारक जाकिर नाइक की मुसीबतें उनके करीबी ने और बढ़ा दी हैं। जाकिर के एक करीबी अरशीद कुरैशी को केरल पुलिस और महाराष्‍ट्र एटीएस ने एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई से गिरफ्तार कुरैशी पर आईएसआईएस में युवाओं की भर्ती का आरोप है।

zakir-naik-aide-arrested-isis

चार दिन की हिरासत में अरशीद

बताया जा रहा है कि अरशीद केरल से गायब 21 युवाओं को ईसाई धर्म से मुसलमान बनाने और फिर उन्हें आईएसआईएस में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने अरशीद को चार दिन तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब पहले महाराष्ट्र एटीएस अरशीद से पूछताछ करेगी और फिर उसे केरल ले जाया जाएगा।

जाकिर नाइक की संस्‍था से जुड़ा

अरशीद, जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) से जुड़ा है। इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन में कुरैशी पब्लिक रिलेशन अफसर था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक केरल से गायब युवक और युवतियों में से एक परिवार की
शिकायत पर कार्रवाई की गई।

परिवार का आरोप है कि अरशीद कुरैशी ने ही उनके बेटे और बेटियों को धर्मपरिवर्तन के लिए प्रेरित किया, और फिर आईएसआईएस से जुड़ने के लिए उकसाया।

केरल में दर्ज एफआईआर

वहीं केरल के एबिन जेकब (25) ने कोच्चि पुलिस को बताया था कि उसकी बहन मेरिन उर्फ मरियम, अपने पति बेस्टिन विन्सेंट उर्फ याह्या के साथ लापता है।

एबिन ने आरोप लगाया है कि मरियम को बेस्टिन और अरशीद ने इस्लाम अपनाने और आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए उकसाया। एबिन के मुताबिक इस साजिश के पीछे बेस्टिन और कुरैशी का हाथ था।

अरशीद कुरैशी के खिलाफ कोच्चि में आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और धारा 153 ए (शत्रुता फैलाने) के साथ-साथ गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Comments
English summary
Zakir Naik's aide arrested by Kerala and Maharashtra police in a joint operation of Kerala Police and Maharashtra ATS. Zakir Naik was recruiting youth for ISIS.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X