क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु में यूट्यूबर मारीदास गिरफ्तार, CDS के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

Google Oneindia News

मदुरै, 9 दिसंबर: भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में क्रैश हो गया। जिसमें जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद से देश में गम का माहौल है। इस बीच बहुत से अराजक तत्वों ने सीडीएस के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसी तरह के एक मामले में यूट्यूबर मारीदास को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने हेलीकॉप्टर क्रैश के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Madurai

दरअसल मारीदास ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या डीएमके शासन के तहत तमिलनाडु कश्मीर में बदल रहा है। उन्होंने बुधवार की घटना में साजिश की आशंका जताते हुए कहा था कि देश के प्रति वफादार लोगों को एक साथ आना होगा और अलगाववादी ताकतों को रोकना होगा। हालांकि बाद में यूट्यूबर ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने उनकी शिकायत की और मदुरै पुलिस उनके सूर्य नगर स्थित घर पहुंची, लेकिन बीजेपी नेताओं के विरोध की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

कुछ देर बाद बड़ी मुश्किल से पुलिस उन्हें पुदुर पुलिस स्टेशन लेकर गई, जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर टीके राजशेखरन और थंगादुरई भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक उन्होंने यूट्यूबर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 504, 505 (ii), 505 (i) (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।

सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद चीन ने दिखाई अपनी औकात, भारतीय सेना के खिलाफ उगला जहरसीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद चीन ने दिखाई अपनी औकात, भारतीय सेना के खिलाफ उगला जहर

सूत्रों ने बताया कि मारीदास ने एक अलग ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके और डीके समर्थकों ने रावत के निधन का मजाक उड़ाया था। इसी वजह से उन्होंने डीएमके को अलगाववादी ताकतों की पहली पसंद बताया। हालांकि मारीदास ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद रामनाथपुरम के मणिकंदन की मौत के संबंध में राज्य सरकार के खिलाफ एक विवादास्पद वीडियो भी पोस्ट किया।

English summary
YouTuber Maridhas detained in controversial tweet on CDS chopper crash Madurai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X