क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video:शहीद जवानों को याद कर भावुक हुए सीएम योगी, मंच पर ही रो पड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। दरअसल लखनऊ में मन की बात कार्यक्रम के समय जब सीएम योगी से एक छात्र ने आतंकवाद और कश्मीर की समस्या पर सवाल पूछा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए और मंच पर ही रूमाल से आंसू पोंछते नजर आए। कार्यक्रम में योग ने थोड़ी देरी से पहुंचने के लिए छात्रों से माफी भी मांगी।

आतंक को लेकर छात्र ने पूछा था ऐसा सवाल

आतंक को लेकर छात्र ने पूछा था ऐसा सवाल

इस कार्यक्रम में बीटेक के एक छात्र आदित्य ने सीएम से पूछा कि पुलवामा में आतंकी हमला हुआ इतने सीआरपीएफ जवान मारे गए। हमारी सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इसके खिलाफ क्या कर रही हैं। इस पर योगी ने जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह दिया बुझने से पहले उसकी लौ फड़फड़ाती है, उसी तरह आतंकवाद भी अब अपने समापन की ओर है और उसी वजह से आतंकी संगठन छटपटा रहे है। केंद्र सरकार ने आतंकी संगठनों के खिलाफ व्यापक मुहिम छेड़ी हुई है। पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को भी अगले 48 घंटों में मार गिराया गया।

योगी की आंखों में छलक आए आंसू

छात्र के सवाल का जवाब देते हुए शहीदों को याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू छलक आए। देश भर में शहीदों के लिए दुख का माहौल है और हर भारतीय बदले की मांग लेकर सरकार का मुंह ताक रहा है। हालांकि हमले के 48 घंटों के भीतर हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराए जाने की खबर आई थी लेकिन इससे सबकुछ शांत नहीं हुआ है लोगों को किसी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुआ था कायराना हमला

पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुआ था कायराना हमला

बीते 14 फरवरी के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने ली है। बता दें कि इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। सुरक्षा एजेंसियों और सरकार पर सवाल दागे जाने लगे।

Comments
English summary
yogi adityanath turns emotional as the student asks question over pulwama attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X