क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

World Environment Day: बचानी है धरती तो घर से करें शुरुआत,10 बातों को हमेशा रखें ध्यान

World Environment Day: बचानी है धरती तो घर से करें शुरुआत,10 बातों को हमेशा रखें ध्यान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 05 जून: दुनियाभर में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे 1972 के बाद से हर साल 5 जून को मनाया जाता है। साल 2021 के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है, पारिस्थितिक तंत्र पुनर्बहाली (Ecosystem Restoration) इसका मतलब है पृथ्वी को एक बार फिर से अच्छी अवस्था में लाना। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूक किया जाता है। पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखना किसी संस्था या सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं होती है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। ये हमारे पर्यावरण दोहन का नतीजा ही है कि आज प्रदूषण की वजह से हर साल हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसलिए अब हमें प्रकृति को प्रति थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है। इसकी शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं।

Recommended Video

World Environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस आज, जानें महत्व और इतिहास । वनइंडिया हिंदी
World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम आपको 10 ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।

1. पर्यावरण को सुरक्षित रखने का मूलमंत्र है- कम उपयोग करना, पुनरावृत्ति करना और पुन: उपयोग करना। कम उपयोग से मतलब है, पानी, बिजली जैसी चीजों को बचाने से है। पुनरावृत्ति हम लगभग सभी चीजों का कर सकते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ऐसे प्रोडक्ट को खरीदें, जिनका फिर से इस्तेमाल किया जा सके। जैसे कांच, कागज. प्लास्टिक या धातु जैसी चीजों का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। रद्दी और अखबार से फिर से कागज तैयार किया जा सकता है। कांच के सामना को भी आप पुनरावृत्ति कर सकते हैं।

2. पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है, पौधारोपण करना। ये प्रकृति को बैलेंस करता है। पेड़-पौधे कार्बनडाई ऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। इसलिए हम सबको पेड़ लगाने और पेड़ को कटने से बचाना चाहिए।

3.पानी की बर्बादी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। इसलिए पानी का उतना ही इस्तेमाल कीजिए, जितना जरूरी हो। पानी को बचाने के लिए घर में कई उपाय कर सकते हैं, जैसे गाड़ी को पाइप के बजाए बाल्टी में पानी लेकर साफ कीजिए। RO की जगह आप UF या UA वॉटर प्यूरिफायर घर पर लगाइए, या फिर पानी को उबाल कर ठंडा होने के बाद पीजिए। RO पानी से एक तिहाई पानी बर्बाद होता है। घरों को पानी से धोने की जगह साफ-सफाई के लिए पोछा मारिए।

4. बाजारों से सब्जी लाने या किसी अन्य सामान लाने के लिए हमेशा कपड़े से बने थैला या फिर रीयूसेब्ल बैग का इस्तमाल करें। शॉपिंग पर जाते वक्त अपने साथ थैला साथ लेकर जाएं। अपनी गाड़ी या अपने साथ हमेशा कपड़े का थैला रखें, ताकी सामान पॉलिथिन में लेने की जगह इसमें लिया जा सके।

5. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आप अपने वाहनों वक्त-वक्त पर प्रदूषण जांच करवाते रहे। धूम्रपान से भी वायु प्रदूषण होता है, इसको कम करके आप वायु को प्रदूषित होने में योगदान दे सकते हैं।

6.घर पर अगर कोई छोटी-मोटी पार्टी फंक्शन या सेलिब्रेशन हो तो डिस्पोजेबल प्लेट्स की जगह बर्तनों का इस्तेमाल करें। डिस्पोजेबल प्लेट्स प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण है।

7. घरों में बिना वजह पंखा या बल्ब ना जलाएं। बिजली का बेवजह इस्तेमाल रोकने की कोशिश कीजिए।

8. घरों पर नैपकिन और टिश्यू पेपर का ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इसकी जगह आप कपड़े के रुमाल का उपयोग कर सकते हैं। कोशिश कीजिएग कि प्लास्टिक की बोतलों या कंटेनरों में बिकने वाले सामान को ना खरीदें।

9. कोशिश करें कि लेदर (खाल) समानों का इस्तेमाल ना करें।

ये भी पढ़ेें- World Environment Day: क्या है विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम, इस साल पाकिस्तान करेगा मेजबानीये भी पढ़ेें- World Environment Day: क्या है विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम, इस साल पाकिस्तान करेगा मेजबानी

10. अपने घरों के आसपास जाने के लिए आप साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये पर्यावरण और आपके हेल्थ दोनों के लिए अच्छा है। ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर घर के दो सदस्य एक ही रास्ते पर जा रहे हों तो कोशिश करें अलग-अलग गाड़ियों की बजाए एक ही गाड़ी में जाए।

Comments
English summary
World Environment Day: 10 simple ways to save environment all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X