क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार का नया बजट क्यों है 'लेडीज स्पेशल'

Google Oneindia News

budget
नई दिल्ली। देश में महिलाओं के सुरक्षा और सुविधाओं में हो रही अनदेखी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जाएगा। लिहाजा, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जब संसद में अपना भाषण शुरू किया तो महिलाओं से जुड़े प्रस्तावों को सुनने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर वित्त मंत्री ने कई फैसले लिए हैं।

बजट शुरू करते ही वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों ने देश में बदलाव के लिए वोट किया है और यह सरकार लोगों को वह बदलाव देने का वादा करती है । 3-4 साल में विकास सबके सामने होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बेरोजगारी सहने की स्थिति में नहीं है। वहीं, स्मार्ट शहरों के साथ साथ सरकार ने एफडीआई के लिए भी दरवाजे खोले। जेटली ने देश के सामने कई रोजगारपरक प्रस्ताव भी रखे, जैसे की 'लक्ष्य भारत' योजना ।

बहरहाल, हम रूख करते हैं महिलाओं से जुड़े प्रस्तावों पर। महिलाओं से जुड़े प्लान के लिए सरकार ने 98,000 करोड़ से ज्यादा का बजट तैयार किया है। वित्त मंत्री ने भाषण के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कई सुविधाओं की बात की।

तो चलिए देखते हैं महिलाओं से जुड़े उन प्रस्तावों को जिसे मोदी सरकार ने बजट में शामिल किया है।

1. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा
केन्द्र वित्त मंत्री ने अरुण जेटली ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार 50 करोड़ खर्च करेगी। लिहाजा, सड़क यातायात का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के लिए 50 करोड़ रूपए का सुरक्षा फंड बनेगा। पिछले कुछ सालों में बसों, ऑटो और कैब में महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए नई सरकार यह फैसला बेहतर साबित हो सकता है।

2. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रूपए का बजट बनाया है। लड़कियों की शिक्षा के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। देश भर में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई सरकार ने इस योजना की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है।

3. जेंडर डिस्क्रमिनेशन पर नया पाठ
नई सरकार के अनुसार, स्कूलों के पाठ्यक्रम में जेंडर डिस्क्रमिनेशन पर नया पाठ जोड़ा जाएगा। देश में बढ़ते लिंगभेद के मामलों पर लगाम लगाने के लिए शायद सरकार का यह दांव काम कर जाए।

4. स्कूलों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था
वहीं, बजट में लड़कियों के लिए स्कूलों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की बात भी कही गयी है। इसके साथ ही बाल विवाह और अन्य कुरीतियों के खिलाफ भी वित्त मंत्री ने कुछ अहम कदम उठाए है।

5. क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर
दिल्ली हॉस्पिटल में निर्भया फंड के लिए प्लान क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर बनाया जाएगा।

6. कपड़े, कॉस्मेटिक हुए मंहगे

इन सारे बातों के बाद महिलाओं के लिए इस बजट से एक और अहम जानकारी है। शॉपिंग का शौक रखने वाली महिलाओं को यह जानकर दुख होगी की अब ब्रान्डेड कपड़े मंहगे हो जाएंगे। वहीं, आपको कॉस्मेटिक आइटमस् की मंहगाई भी झेलनी पड़ेगी।

हालांकि, यह बजट सुन कर यह तो कहा जा सकता है कि सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया है। लेकिन कहीं न कहीं यह सिर्फ सुरक्षा तक ही सीमित रह गयी। जबकि, भारत जैसे देश में महिलाओं को आत्म- निर्भर बनाना भी अहम बातों में एक है।

Comments
English summary
Finance Minister Arun Jaitley today announced the union budget. Let's see what are the important points for woman in this budget.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X