
क्यों वायरल हो रही है महिला की दही के साथ मैगी खाते हुए तस्वीर, आ रहे ये सब कमेंट
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं और इस पर दूसरे यूजर इस पर अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। हाल ही में फेलन मास्क नाम की ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो मैगी खा रही हैं और उन्होंने मैगी में दही डाला हुआ है। ये तस्वीर ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गई है और खूब वायरल हो रही है। ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं।

मैगी और दही के मेल को बताया शानदार
फेलन ने 16 नवंबर को ये तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने मैगी में दही डाला हुआ है। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मैगी और दही एकदम आत्मीय भोजन हैं। फेलन ने भले मैगी के साथ दही को एक शानदार मेल बताया लेकिन यूजर्स को ये पसंद नहीं आया और उन्हें जो कुछ सुनने को मिला वो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।

यूजर्स ने किए ये सब कमेंट
फेलन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया है। ज्यादातर ने कहा है कि ये तो एकदम अजीब मेल है। आप इसे खाएं लेकिन ये कोई अच्छा सुझाव नहीं हुआ। एक यूजर ने लिखा कि ये बेहूदा हरकत है तो एक और यूजर ने इससे अच्छा बर्फी को सॉस से खाना बता दिया। एक यूजर ने तो एक मीम शेयर करते हुए कहा कि यार तौबा करो, तुमने को सारा मूड ही खराब कर दिया। इस पर और भी खूब मीम्स बन रहे हैं।

फेलन बोलीं- एक बार ट्राय तो करें
फेलन की ये पोस्ट वायरल हुई और उनके दही मैगी के इस कॉम्बिनेशन का मजाक उड़ा तो फिर उन्होंने सफाई भी दी है। फेलन ने कई कमेट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आप एकदम ही मजाक उड़ा रहे हैं और इसे खराब कह रहे हैं। आपको ऐसा ना करके एक बार मैगी को दही से खाकर देखना चाहिए और तब कमेंट करना चाहिए। हालांकि लोग मैगी को दही के साथ खाने के मूड में कम ही दिख रहे हैं और इस पर लगातार मीम शेयर कर रहे हैं।