क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, आम आदमी पार्टी का नेता था मृतक

Google Oneindia News

जालंधर। पंजाब में आम आदमी पार्टी के जिला परिषद चुनाव के प्रत्याशी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। हालांकि इसे पहले राजनैतिक हत्या के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के पीछे मृतक की पत्नी का ही हाथ है व हत्या की वजह अवैध संबंध हैं।

पंजाब: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, आम आदमी पार्टी का नेता था मृतक

पंजाब पुलिस के आईजी एम एफ फारूकी ने बताया कि बठिंडा के आप नेता हरिन्दर सिंह हिन्दा जो कि गिल कलां जिला परिषद चुनाव लड़ रहे थे। उनकी हत्या बीते सोमवार को हो गई थी। उनकी पत्नी ने ने तीन लोगों पर शक जताया था। लेकिन पुलिस जांच के दौरान कहानी कुछ और निकली व पता चला कि हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई थी। जिसमें उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी किरणपाल कौर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एक आरोपी फरार चल रहा है।

आई.जी. फारूकी ने बताया कि 9 व 10 सितम्बर की मध्य रात्रि को गांव जेठू के में जिला परिषद गिल कलां जोन के प्रत्याशी हरविंद्र सिंह हिंदा की हत्या कर दी गई थी। पत्नी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि सोमवार रात्रि 9 बजे उसके पति हिंदा के कुछ दोस्त उसे मिलने आए और उन्होंने बैठकर शराब पी जबकि उसे ऊपर जाने के लिए कह दिया था। उसने पुलिस को यह भी बताया था कि सामने आने पर वह आरोपियों की पहचान कर सकती है। चूंकि हिंदा कबड्डी का राष्ट्रीय खिलाड़ी था, इसलिए वह आधा दर्जन लोगों पर भी भारी था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसकी पत्नी ने पुलिस को झूठा बयान दिया और पुलिस ने प्रत्येक ऐंगल से इसकी जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस के हाथ कुछ ऐसे ठोस सुराग मिले जिससे शक की सुई उसकी पत्नी किरणपाल की ओर घूमी।

पंजाब: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, आम आदमी पार्टी का नेता था मृतक

दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि किरणपाल कौर के संदीप सिंह उर्फ बंटी से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी हिंदा को भी थी। मृतक हिंदा ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में देख लिख था। इसके चलते संदीप व किरणपाल कौर ने हिंदा को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। घर में कलह कलेश बढ़ने के चलते किरणपाल कौर पास ही के एक डेरे में जाने लगी तो वहां डेरे के मंहत से भी उसके अवैध संबंध हो गए। मंहत को उसने बताया कि अपने पति की वजह से परेशान है व उसे मरवाना चाहती है। मंहत ने उसे बताया कि उसके पास ऐसा आदमी है जो यह काम कर सकता है।

उसके बाद मंहत से हुई बात के बारे किरणपाल कौर ने अपने आशिक संदीप को बताया। फिर दोनों महंत के पास गए। मंहत ने हत्या करने के लिए जैमल सिंह और चमकौर सिंह से संपर्क किया। उसने दोनों को कत्ल करने के लिए 50- 50 हजार रुपये देने का लालच दिया। इसके बाद साजिश के तहत किरणपाल कौर ने अपने पति हिंदा के लिए बनाए खाने में नीद की दवाई मिला दी जिसको खाने के बाद हिंदा को बेहोश हो गया। इसके बाद हिंदा की पत्नी ने महंत को फोन करके जैमल व चमकौर को अपने घर में बुलाया। घर पर पहुंचे जैमल व चमकौर को पहले किरणपाल कौर ने शराब पिलाई। किरणपाल ने हिंदा को हिलाकर चेक किया। इसके बाद जैमल ने सिरहाने से हिंदा का मुंह दबा दिया, जबकि चमकौर ने उस पर हॉकी से वार किए। इस दौरान आरोपी किरणपाल कौर ने अपने पति के दोनों पैर दबाकर रखे। हत्या के बाद हिंदा की पत्नी अपने 14 वर्षीय बेटे को लेकर ऊपर जाकर लेट गई और आरोपी फरार हो गए। किरणपाल कौर ने छह माह पहले भी अपने पति को मारने के लिए किसी को एक लाख की सुपारी दी थी। सुपारी लेने वाले ने बाद में कत्ल करने से मना कर दिया था।

आईजी ने बताया कि साजिशकर्ता महिला ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जबकि पुलिस ने अपने ढंग से इसकी जांच की तो हत्या की कड़ियां जुड़ती गईं। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया जिनमें मृतक की पत्नी किरनपाल कौर, चमकौर सिंह, जैमल सिंह, डेरे के मंहत मक्खन राम को गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रेमी संदीप कुमार अभी फरार है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान: जेबकतरा बता बस ड्राइवर ने महिला की बेल्ट से की पीटाई, चलती बस से फेंका नीचे

English summary
wife killed her husband with his lover death man relate with aap partyin jalandhar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X