क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, WHO ने कहा- ये बहुत तेजी से लोगों को करेगा संक्रमित

Google Oneindia News

नई दिल्ली, फरवरी 18। पूरी दुनिया में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट अब लोगों को कम संक्रमित कर रहा है। संक्रमण की रफ्तार अब कई देशों में धीमी पड़ गई है, लेकिन इस बीच WHO ने चेतावनी जारी की है कि इससे अभी भी सावधान रहने की जरुरत है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट में एक और उछाल आने की संभावनाएं बरकार हैं। इसपर डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ओमिक्रॉन का पीक आने के बाद अब मामलों में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन अब यह देखना होगा कि क्या गिरावट की गति धीमी है या हम फिर से मामलों में वृद्धि देखना शुरू करेंगे।

WHO official

ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट को लेकर WHO की प्रतिक्रिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड-19 तकनीकी टीम की प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट को लेकर खास तौर पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ये बाकी सब-वेरिएंट्स के मुकाबले अधिक संक्रामक है। हालांकि इसके अधिक घातक होने का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट में अब बदलाव देखे जा रहे हैं और उसके जितने भी वेरिएंट हैं, हम उन्हें ट्रैक कर रहे हैं। इनमें BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA.3 शामिल हैं। इनमें अधिकतर केस BA.1 के हैं, लेकिन BA.2 के मामलों के अनुपात में भी वृद्धि देखने को मिल रही है।

इन देशों में फैल चुका है बीए.2 वेरिएंट

मारिया वेन केरखोव ने आगे कहा है कि डब्ल्यूएचओ ओमिक्रॉन के सभी सब वेरिएंट पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि यह देखना अविश्वसनीय है कि ओमिक्रॉन ने डेल्टा पर कितनी तेजी से कब्जा कर लिया है और उपलब्ध सीक्वेसिंग के बीच हम सब वेरिएंट की संख्या में भारी वृद्धि देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सब वेरिएंट लगातार तेजी से प्रसारित हो रहा है। उन्होंने बताया के बीए.2 वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क, यूके और अन्य देशों में फैल चुका है।

कितना खतरनाक है ये वेरिएंट?

केरखोव ने बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट हल्का नहीं है, लेकिन ये डेल्टा से भी कम घातक नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें अभी भी ओमिक्रॉन के कारण अस्पताल में भर्ती होने के मामले देखने को मिल रहे हैं। हमें मौतें भी देखने को मिल रही हैं। ये जुकाम नहीं है। ये इंफ्लुएंजा नहीं है। हमें अभी भी सावधान रहने की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि ये जिस तरह से ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में डेल्टा वेरिएंट को पछाड़ा, ये वास्तव में अविश्वसनीय है।

ये भी पढ़ें: थम गई कोरोना की तीसरी लहर? 24 घंटों में 25920 केस और 66254 मरीज ठीकये भी पढ़ें: थम गई कोरोना की तीसरी लहर? 24 घंटों में 25920 केस और 66254 मरीज ठीक

Comments
English summary
WHO official Maria Van Kerkhove responce on Omicron sub variant BA.2 variant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X