क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपके फोन को कौन कर रहा है ट्रैक, इन आसान CODES से जानिए

ड्रायड स्मार्टफोन यूज करने में जितने आसान रहे हैं उतने ही इसकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। लोग अपने स्मार्टफोन को कितने भी सुरक्षित तरीके से रखें हैकर्स उसमें सेंध लगा ही लेते हैं। कई बार यूजर्स को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनका फोन कोई ट्रैक कर रहा है या उनकी कॉल कहीं फारॅवर्ड

Google Oneindia News

Recommended Video

Smartphones can be tracked, Know how to be secure | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करने में जितने आसान रहे हैं उतने ही इसकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। लोग अपने स्मार्टफोन को कितने भी सुरक्षित तरीके से रखें हैकर्स उसमें सेंध लगा ही लेते हैं। कई बार यूजर्स को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनका फोन कोई ट्रैक कर रहा है या उनकी कॉल कहीं फारॅवर्ड की जा रही है। आज हम आपको कुछ ऐसे कोड्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कोई आपके फोन को ट्रैक कर रहा है या नहीं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई ऐप भी नहीं डाउनलोड करना है।

कोड: ##4636##

कोड: ##4636##

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के डायलपैड में जाना होगा। डायलपैड में जाकर आपको ##4636## डायल करना होगा। यह डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। इनकी सहायता से आप अपने फोन से जुड़ी बहुत सी जानकारी जैसें फोन की बैटरी, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर और रैम के बारे में पता लगा सकते हैं। साथ ही usages information में जाकर आप यह भी पता लगा सकते है कि आपकी अनुपस्थिति में आप के फोन में कौन कौन से ऐप खोले गए हैं। साथ ही कितनी देर तक खोले गए हैं।

इस कोड से करें ट्रैकिंग का पता

इस कोड से करें ट्रैकिंग का पता

कोड: *#21#

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन से मैसेज या कॉल को किसी दूसरे के नंबर से तो ट्रैक नहीं किया जा रहा है। या किसी दूसरे नंबर पर आपक मैसेज और कॉल फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे हैं तो आप इस कोड को डायल कर पता लगा सकते हैं।

कोड: *#62#
इस कोड की सहायता से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन को किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नहीं किया गया है।

कोड: ##002#

कोड: ##002#

अगर आपके मोबाइल फोन को कोई ट्रैक कर रहा है तो आप ##002# डायल कर फोन की सभी कॉल फॉरवार्डिंग को रोक सकते हैं। इस नंबर को डायल करने से आपके फोन की कॉल फॉरवार्डिंग डी-एक्टिवेट हो जाएगी। इन चारों कोड्स की मदद से आप अपने फोन को ट्रैक करने और अपनी निजी जानकारी लीक होने से आसानी से रोक सकते हैं।

Comments
English summary
who is tracking your smartphone, know with these Secret codes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X