क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं ज्योति रंधावा, जंगली जानवरों का शिकार करने के आरोप में हुए गिरफ्तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को बहराइच में वन विभाग की टीम ने शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है। रंधावा पर कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र में शिकार करने का आरोप है। रंधावा के पास से एक राइफल भी बरामद की गई है। वहीं रंधावा की गाड़ी से कुछ जानवरों की खाल भी बरामद हुई है। पुलिस लॉकअप में पहुंचे रंधावा ना सिर्फ गोल्फ के चलते बल्कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी चर्चा में रहे हैं।

करीब तीन दशक से गोल्फ खेल रहे हैं रंधावा

करीब तीन दशक से गोल्फ खेल रहे हैं रंधावा

ज्योति रंधावा एक प्रोफेशनल गोल्फर हैं। वो कई बार दुनिया के टॉप 100 गोल्फरों में जगह बना चुके हैं। 1994 से प्रोफेशनल गोल्फ खेल रहे 46 साल के रंधावा ने 2004 से 2009 के बीच काफी बेहतर खेल दिखाया था। 2004 उनके करियर का बेहतरीन साल रहा। इस साल उन्होंने यूरोपियन टूर में भी हिस्सा लिया। एशियन टूर में भी वो शामिल हो चुके हैं।

दिल्ली में पैदा हुए ज्योति रंधावा ने काफी कम उम्र से ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था। 1986 में उन्होंने जूनियर स्तर पर गोल्फ में पहचान बनाई और इसी को अपना पेशा चुन लिया। इसके बाद उन्होंने कई विदेशी टूर किए और लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहे। उनके नाम पर आठ एशियन टूर जीत और 16 प्रोफेशनल जीत हैं।

चित्रांगदा से रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे

चित्रांगदा से रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे

ज्योति रंधावा बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह से अपने रिश्ते को लेकर बी चर्चा में रहे हैं। दोनों ने 2001 में शादी की थी। कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इस दौरान दोनों के रिश्ते पर कई तरह की बातें कही गईं। आखिरकार 2014 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है, जो चित्रांगदा के पास रहता है।

शिकार करते हुए इंटरनेशनल गोल्फर ज्‍योति रंधावा गिरफ्तार, सांभर की खाल और राइफल बरामदशिकार करते हुए इंटरनेशनल गोल्फर ज्‍योति रंधावा गिरफ्तार, सांभर की खाल और राइफल बरामद

शूटर के तौर पर भी पहचान

शूटर के तौर पर भी पहचान

ज्योति रंधावा की गोल्फर के साथ-साथ शूटर और डॉग ट्रेनर के तौर पर भी पहचान है। इस साल सितंबर-अक्टूबर में महाराष्ट्र के यवतमाल में आदमखोर बाघिन को तलाशने वाली टीम को रंधावा ने ही लीड किया था। यवतमाल जिले में स्थित पांढरकवाड़ा जंगल में बाघिन टी-1 की खोज के लिए वन विभाग की ओर से इटली की केन कार्सो ब्रीड के शिकारी कुत्तों को जंगलों में तैनात किया गया था। इस ऑपरेशन का नेतृत्व गोल्फर और डॉग ट्रेनर ज्योति रंधावा ने किया था। इसके लिए उन्हें विशेष तौर पर दिल्ली से यवतमाल बुलाया गया था।

गुजरात: हिट एंड रन का आरोपी विस्मय शाह शराब पार्टी के आरोप में पत्नी समेत गिरफ्तारगुजरात: हिट एंड रन का आरोपी विस्मय शाह शराब पार्टी के आरोप में पत्नी समेत गिरफ्तार

Comments
English summary
Who is jyoti randhawa golfer arrested in poaching case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X