क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BA.2 संक्रामक, लेकिन ज्यादा गंभीर नहीं: WHO

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 फरवरी: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है। वैक्सीन आने के बाद भी इसके नए वेरिएंट टेंशन बढ़ा रहा हैं। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को ओमिक्रॉन के एक सब वेरिएंट के बारे में पता चला है, जिसे BA.2 कहा जा रहा। ये BA.1 की तुलना में तेजी से फैलता है, लेकिन ज्यादा गंभीर नहीं है। इस पर अभी वैज्ञानिक और ज्यादा रिसर्च कर रहे हैं।

WHO

WHO ने अपने बयान में कहा कि BA.2 सबलाइन को चिंता का विषय माना जाना चाहिए और इसे ओमिक्रॉन के रूप में ही वर्गीकृत किया जाए। इसके अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी इस सब वेरिएंट की कड़ी निगरानी करें। वैसे ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या खूब बढ़ाई, लेकिन इससे ज्यादा लोगों की जान नहीं गई। ये पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में पाया गया था।

वहीं मौजूदा वक्त में BA.2 सब वेरिएंट डेनमार्क में प्रभावी हो रहा है। इसके अलावा ये यूके, भारत, पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी देखा गया। WHO ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर BA.2 के केस BA.1 के सापेक्ष बढ़ रहे हैं। राहत की बात ये है कि कोरोना के केस इन दिनों सभी देशों में कम हैं। फिलहाल अभी तक के अध्ययनों में ये पता चला है कि BA.2, BA.1 की तुलना में काफी तेजी से फैलता है। अगर संक्रामकता की रफ्तार की बात करें तो BA.1 और डेल्टा के बीच अंतर बहुत कम होता है।

वुहान में फिर से कोरोना संक्रमण के बीच, लैब लीक थ्योरी पर चीन की इन 5 संदिग्ध हरकतों को लेकर नया दावा वुहान में फिर से कोरोना संक्रमण के बीच, लैब लीक थ्योरी पर चीन की इन 5 संदिग्ध हरकतों को लेकर नया दावा

WHO ने कई देशों के डेटा का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि BA.2 और BA.1 में "अस्पताल में भर्ती होने की गंभीरता" के बीच अंतर नहीं है। जिन देशों में टीकाकरण की रफ्तार अच्छी है और जहां पर प्राकृतिक रूप से लोगों में एंटीबॉडी बन गई है, वहां पर इनकी रफ्तार धीमी है।

Comments
English summary
WHO found sub-variant of Omicron,more contagious
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X