क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिनंदन ने पत्‍नी के सामने की पाकिस्‍तानी चाय की तारीफ तो जवाब मिला- रेसिपी लेते हुए लौटना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 27 फरवरी को देश के लिए वह पल आया था जब पूरा देश सांस रोककर बस विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के लिए ही प्रार्थना कर रहा था। पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) के फाइटर जेट एफ-16 को अपने मिग-21 से ढेर करने वाले अभिंनदन का जेट भी क्रैश हो गया था। अभिनंदन पाकिस्‍तान में जा गिरे और पाक की सेना ने उन्‍हें पकड़ लिया। जिस समय अभिनंदन पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई के चंगुल में थे, उन्‍हें अपनी पत्‍नी से बात करने का मौका दिया गया। इस एक फोन कॉल में अभिनंदन की पत्‍नी और उनके बीच चाय को लेकर एक खास डिस्‍कशन हुआ था। वेबसाइट द प्रिंट की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-अभिनंदन के बंदी बनते ही पाकिस्‍तान पर छह मिसाइल दागने को तैयार था भारत!यह भी पढ़ें-अभिनंदन के बंदी बनते ही पाकिस्‍तान पर छह मिसाइल दागने को तैयार था भारत!

 आईएसआई ने चली हर चाल

आईएसआई ने चली हर चाल

अभिनंदन दुनिया के इकलौते पायलट हैं जिन्‍होंने मिग-21 जैसे जेट से एफ-16 को ढेर किया है। रक्षा सूत्रों के हवाले से द प्रिंट ने लिखा है कि आईएसआई ने अभिनंदन के साथ 'गुड कॉप, बैड कॉप' वाली रणनीति को काफी अच्‍छे से प्रयोग किया था। जहां एक ऑफिसर ने अभिनंदन के पेट में इतनी तेज मुक्‍का मारा कि उनकी पसलिंया तक टूट गईं तो एक ने उन्‍हें थप्‍पड़ तक मारा। वहीं एक ऑफिसर ने 'गुड कॉप' रणनीति के तहत अभिनंदन को पत्‍नी से बात करने का मौका दिया। अभिनंदन की पत्‍नी स्‍क्‍वाड्रन लीडर (रिटायर्ड) तन्‍वी, इंडियन एयरफोर्स की हेलीकॉप्‍टर पायलट रह चुकी हैं।

तन्‍वी समझ गई थीं आईएसआई की साजिश

तन्‍वी समझ गई थीं आईएसआई की साजिश

पत्‍नी तन्‍वी ने पति अभिनंदन से बात करते हुए एक शांत, सौम्‍य और एक आत्‍मविश्‍वासी ऑफिसर की तरह बर्ताव किया। तन्‍वी को यह पता लग चुका था कि उन्‍हें पाकिस्‍तान से कॉल आई है लेकिन इसका रूट सऊदी अरब है। तन्वी को पति की आवाज फोन पर सुनाई दी और वह थोड़ी देर को हैरान थीं। तन्‍वी समझ चुकी थीं कि आईएसआई की साजिश है, उन्‍होंने उस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया। तन्‍वी बिल्‍कुल भी घबराई नहीं और न ही रोईं बल्कि पूरेआत्‍मविश्‍वास के साथ उन्‍होंने अपने पति से बात की।

चाय पर हुई चर्चा

चाय पर हुई चर्चा

तन्‍वी ने उन वीडियोज को लेकर भी मजाक किया जिन्‍हें पाकिस्‍तान की मिलिट्री रिलीज कर रही थी और जिनमें अभिनंदन को चाय पीता हुआ दिखाया जा रहा था। तन्‍वी ने अपने पति से पूछा, 'चाय कैसी थी?' इस पर अभिनंदन ने जवाब दिया, 'अच्‍छी थी।' तन्‍वी ने फिर से सवाल किया, 'मुझसे भी अच्‍छी बनाई थी?' इस पर विंग कमांडर अभिनंदन ने हंसते हुए जवाब दिया, 'हां, वह बेहतर थी।' इसके बाद तन्‍वी ने अपने पति को जवाब दिया, 'ठीक है फिर चाय की रेसिपी लेते हुए आना।'

बच्‍चों से कह देना पापा जेल में हैं

बच्‍चों से कह देना पापा जेल में हैं

तन्‍वी ने पहला सवाल पति से पूछा था कि जब उनके दोनों बच्‍चे पापा के बारे में पूछें तो वह उन्‍हें क्‍या जवाब दें? इस पर विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा, 'उनसे कह देना कि पापा जेल में हैं।' अभिंनदन एक मार्च को 60 घंटे तक पाकिस्‍तान की कैद में रहने के बाद वाघा के रास्‍ते देश वापस लौटे थे। अभिनंदन को डॉक्‍टरों ने चार हफ्तों की मेडिकल लीव दी थी लेकिन आराम करने की बजाय वह श्रीनगर स्थि‍त अपनी स्‍क्‍वाड्रन में चले गए।

Comments
English summary
When Wing Commander Abhinandan Varthaman called his wife from Pakistan he praised tea made by Pakistani jawans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X