क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब राज्यसभा में राघव चड्ढा ने किया पहले प्यार का जिक्र, वेंकैया नायडू ने पूछा- ये एक ही बार होता है ना?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 अगस्त। बतौर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 10 अगस्त का वेंकैया नायडू का कार्यकाल बतौर उपराष्ट्रपति खत्म हो रहा है। ऐसे में राज्यसभा के चेयरमैन के तौर पर वेंकैया नायडू को सदन के सदस्यों ने बधाई दी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने जिस तरह से वेंकैया नायडू को विदाई देते हुए पहले प्यार का जिक्र किया और उसके जवाब में वेंकैया नायडू ने दिलचस्प बात कही वह काफी चर्चा में है। जिस तरह से राघव चड्ढा ने पहले प्यार का जिक्र किया और इसके बाद वेंकैया नायडू और राघव चड्ढा के बीच सदन में संवाद हुआ उसे सुनकर सदन में लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके।

Recommended Video

Venkaiah Naidu Farewell: Raghav Chadha ने ऐसा क्या कहा कि नायडू ने ली चुटकी | वनइंडिया हिंदी *News

इसे भी पढे़ं- CCTV के साथ तोते ने खेला लुका छिपी का खेल, 30 सेकेंड के Video ने बनाया HERO, 90 लाख लोगों ने देखाइसे भी पढे़ं- CCTV के साथ तोते ने खेला लुका छिपी का खेल, 30 सेकेंड के Video ने बनाया HERO, 90 लाख लोगों ने देखा

पहले प्यार का किया जिक्र

पहले प्यार का किया जिक्र

राघव चड्ढा ने वेंकैया नायडू को बधाई देते हुए कहा हर व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद होता है, स्कूल का पहला दिन, पहला स्कूल प्रिंसिपल, पहली टीचर, पहला प्यार। इस सदन में जब मैं आया तो मेरे पहले चेयरमैन के रूप में मैं सदैव आपको याद रखूंगा। यह मेरा सौभाग्य है कि जब मैंने अपने संसदीय जीवन की शुरुआत की तो मुझे आपका संरक्षण प्राप्त था। लेकिन यह मेरा दुर्भाग्य है कि आपके संरक्षण में मैं सिर्फ एक ही सत्र में काम करने का मौका मिला। मेरी शपथ के दिन आपने मुझे अनुशासन का अहम पाठ पढ़ाया था।

पहले दिन पहुंचे थे देरी से

पहले दिन पहुंचे थे देरी से

दरअसल बतौर राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा जब पहले दिन सदन पहुंचे तो वह सदन पहुंचने में लेट हो गए। इसका जिक्र करते हुए राघव ने कहा, मैं पहले दिन सदन में आने से पहले अपने माता-पिता के साथ गुरुद्वारा गया था, ट्रैफिक भी था, जिसकी वजह से सदन में आने में मुझे 8-10 मिनट देर भी हो गई। लेकिन तबतक शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो गया था। आप चले गए थे, लेकिन मेरी अपील पर आप वापस आए और मुझे अनुशासन का पाठ पढ़ाया और इसके साथ ही मेरी शपथ कराई।

समानता का किया जिक्र

समानता का किया जिक्र

वेंकैया नायडू और खुद में समानता का जिक्र करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि सर इसके साथ-साथ मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आपकी जो यात्रा रही, वह कहीं ना कहीं हम लोगों की यात्रा से मेल खाती है। आप भी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आए हैं, आप जेपी आंदोलन से आए, आप एक समिति के भी अध्यक्ष रहे। हम भी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आए, इस आंदोलन के जरिए ही हमारी पार्टी का गठन हमारे नेता अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुआ। मेरे और आपके राजनीतिक जीवन में यह समानता है।

वेंकैया नायडू को बताया प्रेरणास्रोत

वेंकैया नायडू को बताया प्रेरणास्रोत

वेंकैया नायडू की तारीफ करते हुए राघव ने कहा कि आपकी जो एक यात्रा रही वो हम सारे युवाओं के लिए खासकर प्रेरणास्रोत है। एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर एक विधायक, सांसद, मंत्री और फिर उपराष्ट्रपति के तौर पर आपने अपना कार्यभार संभाला। राज्यसभा का पहला सत्र जब 1952 में हुआ था तो उस वक्त के चेयरमैन डॉक्टर राधाकृष्णन ने कहा था मैं किसी दल से नहीं आता हूं, इसका मतलब है कि मैं सभी दल से हूं। मेरा प्रयास होगा कि लोकतंत्र की शीर्ष परंपरा का पालन करूं, सभी दलों के साथ निष्पक्ष होकर काम करूंगा।

दिलचस्प बातचीत

दिलचस्प बातचीत

जिस तरह से राघव चड्ढा ने वेंकैया नायडू को प्रेरणास्रोत बताया और पहले प्यार का जिक्र किया उसपर वेंकैया नायडू ने कहा कि मेरे खयाल से प्यार एक ही होता है, एक बार, दूसरी बार ऐसा नहीं होता है ना, पहला प्यार, पहला ही होता है। जिसके जवाब में राघव चड्ढा ने कहा मैं इतना अनुभवी नहीं हूं सर, अभी जीवन में इतना अनुभव नहीं हुआ है, लेकिन अच्छा होता है। जिसपर वेंकैया नायडू ने कहा पहला प्यार अच्छा होता है और वही हमेशा रहता है जिंदगीभर।

Comments
English summary
When Raghav Chadha recalls first love in Rajya Sabha here is how Venkaiah Naidu reacts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X