क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Namaste Trump: 24 फरवरी को सुबह 11:55 मिनट बजे अहमदाबाद में लैंड करेगा डोनाल्‍ड ट्रंप का प्‍लेन, जानिए दो दिन का पूरा प्‍लान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूरा देश अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के पहले भारत दौरे का इंतजार कर रहा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप पत्‍नी मेलानिया के साथ सोमवार से दो दिनों के पहले आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनका पहला पड़ाव गुजरात का अहमदाबाद होगा और उसके बाद वह दिल्‍ली आएंगे। जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक ट्रंप, उत्‍तर प्रदेश के आगरा जाकर ताजमहल का दीदार भी कर सकते हैं मगर अभी तक उनके आगरा पड़ाव की पुष्टि नहीं हुई है। न ही भारत में विदेश मंत्रालय की तरफ से कुछ कहा गया है और न ही व्‍हाइट हाउस की तरफ से आगरा का जिक्र बयान में किया गया था। आइए आपको बताते हैं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप और मेलानिया दो दिनों तक भारत में क्‍या करेंगे।

यह भी पढ़ें- डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-भारत ने हमारे साथ अच्‍छा बर्ताव नहीं कियायह भी पढ़ें- डोनाल्‍ड ट्रंप बोले-भारत ने हमारे साथ अच्‍छा बर्ताव नहीं किया

मोटेरा स्‍टेडियम में मेगा इवेंट

मोटेरा स्‍टेडियम में मेगा इवेंट

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में 24 फरवरी को 'नमस्‍ते ट्रंप' मेगा इवेंट का आयोजन होना है। सूत्रों की मानें तो अब ट्रंप बस इसी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पहले उन्‍हें साबरमती आश्रम जाना था लेकिन अब उनका साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम रद्द हो सकता है। द हिंदू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले जिस मोटेरा स्‍टेडियम का उद्घाटन किया जाना था, अब उसका उद्घाटन बाद में होगा। अभी इसकी तारीख तय नहीं है। फिलहाल इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। अब इस स्‍टेडियम पर 'नमस्‍ते ट्रंप' होगा और उद्घाटन बाद में किया जाएगा। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी अब दिल्‍ली स्थित राजघाट पर 25 फरवरी को महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

साबरमती आश्रम का ट्रिप कैंसिल

साबरमती आश्रम का ट्रिप कैंसिल

राष्‍ट्रपति का शेड्यूल और उनका कार्यक्रम को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि सोमवार 24 फरवरी को एयरफोर्स वन राष्‍ट्रपति और उनके डेलीगेशन को लेकर 17 घंटे के बाद सुबह 11:55 मिनट पर सरदार वल्‍लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी का स्‍वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे। राष्‍ट्रपति और पीएम मोदी यहां से 22 किलोमीटर के रोड शो में हिस्‍सा लेंगे। रोड शो मोटेरा स्‍टेडियम पर खत्‍म होगा। बताया जा रहा है कि पहले राष्‍ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी गांधी आश्रम पर 15 मिनट तक रुकने वाले थे। ताजा जानकारी में फिलहाल यह कार्यक्रम कैंसिल हो गया है।

ट्रंप का भारत में मेगा इवेंट

ट्रंप का भारत में मेगा इवेंट

दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों नेता सरदार वल्‍लभभाई पटेल स्‍टेडियम पहुंचेंगे जिसे मोटेरा स्‍टेडियम भी कहा जाता है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप यहां पर 'नमस्‍ते ट्रंप' कार्यक्रम में बोलेंगे। कार्यक्रम में करीब 1.25 लाख लोगों के शिरकत करने की संभावना है। इस मेगा इवेंट को अमेरिकी चुनावों से पहले ट्रंप का सबसे बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम माना जा रहा है। ट्रंप का मकसद इस कार्यक्रम के जरिए अमेरिका में मौजूद भारतीय अमेरिकियों का समर्थन हासिल करना है। नवंबर में अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में पहले आगरा जाना नहीं था। अब जबकि साबरमती आश्रम का दौरा कैंसिल हो गया है तो अधिकारी मान रहे हैं वह आगरा जा सकते हैं।

ताजमहल देखने जा सकते हैं ट्रंप

ताजमहल देखने जा सकते हैं ट्रंप

ट्रंप के दौरे की तैयारियों में लगे अधिकारियों की मानें तो राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी, सूरज डूबने के समय ताजमहल देखने के इच्‍छुक हैं। हो सकता है कि दोनों आगरा भी जाएं। अहमदाबाद से राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी, पीएम मोदी की तरफ से आयोजित लंच में शिरकत करेंगे और फिर यहां से दोपहर 3:30 मिनट पर आगरा के लिए निकलेंगे। कहा जा रहा है कि दोनों शाम पांच बजे ताजमहल पहुंचेंगे। यहां पर 30 से 45 मिनट रुकने के बाद वह दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 25 फरवरी को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी का स्‍वागत राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्‍नी सविता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किया जाएगा।

रात 10 बजे वापस अमेरिका चले जाएंगे ट्रंप

रात 10 बजे वापस अमेरिका चले जाएंगे ट्रंप

दोपहर करीब तीन बजे राष्‍ट्रपति ट्रंप और उनका प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी दूतावास जाएगा और यहां पर सीईओर राउंडटेबल में शामिल होगा। ट्रंप यहां पर देश के कुछ बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। दूतावास के कर्मियों से राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी मुलाकात करेंगे और फोटो क्लिक करवाएंगे। इसके बाद दोनों राष्‍ट्रपति भवन जाएंगे और शाम आठ बजे राष्‍ट्रपति कोविंद की तरफ से आयोजित डिनर में शामिल होंगे। डिनर के फौरन बाद पूरा प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगा। इसके बाद करीब 10 बजे राष्‍ट्रपति ट्रंप का एयरक्राफ्ट एयरफोर्स वन टेक ऑफ कर जाएगा। एयरफोर्स वन जर्मनी होता हुआ अमेरिका जाएगा।

Comments
English summary
What Donald Trump, Melania will do on 2-day India visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X