For Daily Alerts
बिरयानी को लेकर ननद ने पीटा तो भाभी को आया हार्ट अटैक, मौत
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिरयानी खाने को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की जान चली गई। कोलकाता के गांगुली बगन हाउस में रहने वाली48 साल की फाल्गुनी पाठक के साथ उसकी ननद ने मारपीट की। जिसके कुछ ही देर में उसे हार्ट अटैक आ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला ने ये कहते हुए पीड़िता से मारपीट शुरू कर दी कि उसके बेटे को उसने बासी बिरयानी दी है। जिसके बाद उसे उल्टियां हो रही हैं। इसी बात को लेकर जब फाल्गुनी बासु के साथ धक्कामुक्की और मारपीट की तो फाल्गुनी बेहोश हो गई। उसकी तबीयत बिगड़ती देख परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।