क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नींद के मामले में 4 लाख लोगों को बंगाल की त्रिपर्णा ने पछाड़ा, बनाया सोने का नया रिकॉर्ड, 6 लाख रुपए भी जीते

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 सितंबर: शायद ही इस दुनिया में कोई ऐसा इंसान होगा, जिसको नींद लेना पसंद ना हो। हालांकि कुछ लोग जल्दी सोकर उठ जाते हैं तो कुछ देर तक सोने के आदी होते हैं। ऐसी ही एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली लड़की ने सोने यानी नींद लेने का नया रिकॉर्ड बनाकर लाखों रुपए जीत लिए हैं।

सोने की शौकीन लड़की का अनोखा रिकॉर्ड

सोने की शौकीन लड़की का अनोखा रिकॉर्ड

सोना को एक तरह का शौक है। हॉबी हर किसी के लाइफ स्टाइल का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में हर इंसान को अपने शौक बरकरार रखने चाहिए। ऐसी ही एक हमेशा सोने की शौकीन लड़की ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है और 6 लाख रुपए की मोटी रकम अपने नाम की है।

पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने जीते 6 लाख

पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने जीते 6 लाख

पश्चिम बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती को एक-एक लाख रुपए के छह चेक दिए गए हैं। हुगली के श्रीरामपुर की रहने वाली त्रिपर्णा ने कुल 100 दिनों तक रोजाना 9 घंटे सोने का रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की गई थी, जिसमें 4 लाख लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से कुल 15 प्रतियोगियों का चयन किया गया। फिर केवल चार प्रतियोगी फाइनल में पहुंचे। (फोटो क्रेडिट- @shubhankrmishra twitter)

कुल 15 प्रतियोगियों का किया गया चयन

कुल 15 प्रतियोगियों का किया गया चयन

इस प्रतियोगिता की विजेता ने बताया कि सभी चार कंटेस्टेंट को एक गद्दा और एक स्लीप ट्रैकर दिया गया था और उन्हें स्लीपिंग स्किल दिखाने के लिए कहा गया था। इस प्रतियोगिता की जानकारी त्रिपर्ण को एक वेबसाइट के जरिए मिली। विजेता ने बताया कि वह रात में जागती थी और दिन में सोती थी। इनामी राशि से लड़की अपनी पसंद और जरूरत की चीजें खरीदने की प्लान बना रही है।

सोते समय लड़की के प्राइवेट पार्ट छूता था भूत!, CCTV ने किया 'काले साए' को बेनकाबसोते समय लड़की के प्राइवेट पार्ट छूता था भूत!, CCTV ने किया 'काले साए' को बेनकाब

अच्छी नींद का खिताब किया अपने नाम

अच्छी नींद का खिताब किया अपने नाम

बता दें कि त्रिपर्णा चक्रवर्ती एक यूएस बेस्ड कंपनी में काम करती हैं और फिलहाल 'वर्क फ्रॉम होम'कर रही हैं। इस वजह से उन्हें रात में जागना पड़ता है। ऐसे में अब बंगाल की लड़की ने 4 लाख कंटेस्टेंट को हराकर अच्छी नींद का खिताब अपने नाम कर लिया है। (दूसरी फोटो छोड़कर सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
West Bengal Triparna Chakraborty Creat New Record For sleeping 9 hours a day for 100 day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X