क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हमारे लोगों को मारने वाले या तो जेल जाएंगे या गोली खाएंगे: भाजपा नेता

Google Oneindia News

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित बयान दिया है। राज्य में राजनीतिक हिंसा पर बोलते हुए एक सभा में घोष ने कहा कि, 'अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारी जाने वाली गोलियों को गिन रहे हैं। जिस दिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी हम उसका बदला लेंगे।' बता दें, हाल ही में राज्य में पंचायत चुनाव हुए थे, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की खबरें आई थी।

शनिवार को किया गया था विरोध प्रदर्शन

शनिवार को किया गया था विरोध प्रदर्शन

भाजपा ने शनिवार को पुरुलिया जिले में अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष ने विवादित दिया और टीएमसी पर निशाना साधा।

दिलीप घोष ने दिया विवादित बयान

दिलीप घोष ने दिया विवादित बयान

सभा को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि बहुत सारे टीएमसी नेता अपनी ताकत दिखा रहे हैं। हमारी सरकार आने के बाद या तो ये लोग जेल में जाएंगे या किसी मुठभेड़ में मारे जाएंगे। हम गोलियों को गिन रहे हैं। जिस तरह से गब्बर ने कहा था कितनी गोलियां हैं, हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं। वो दिन जल्दी आएगा। हम गोलियां और शव को गिन रहे हैं। किसतो और बिसतो भी उन्हें बचा नहीं सकेंगे। हमने कोई बॉड साइन नहीं किया है कि हमें अगर उनकी पिटाई होती है तो उन्हें रसगुल्ला खिलाया जाएगा।'

पश्चिम बंगालः पंचायत चुनाव में हुई थी हिंसा

पश्चिम बंगालः पंचायत चुनाव में हुई थी हिंसा

हाल ही में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव हुए थे। इनमें बड़े स्तर पर हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा में बीजेपी और टीएमसी के कई कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद दोनों कार्यकर्ताओं का शव समान रूप से पेड़ और बिजली के खंभे से लटका हुआ मिला था।

यूएन ह्यूमन राइट्स को 'पाखंड' बताकर अमेरिका ने तोड़ा नाता, ट्रंप के इन 4 फैसलों ने पूरे विश्व को किया हैरानयूएन ह्यूमन राइट्स को 'पाखंड' बताकर अमेरिका ने तोड़ा नाता, ट्रंप के इन 4 फैसलों ने पूरे विश्व को किया हैरान

Comments
English summary
West Bengal BJP president Dilip Ghosh says There will be encounters
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X